एकता कपूर का टीवी का पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ एक बार फिर 14 सालों के बाद टीवी पर वापस लौट रहा है. यह शो जल्द ही अपने नए के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाला है। यह शो साल 2000 में प्रसारित हुआ था जिसके बाद से यह साल 2008 तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना रहा। शो में नज़र आये सभी किरदारों ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी, अब सभी कलाकार एक बार फिर चर्चा में है. शो में पार्वती और ओम की जोड़ी काफी पसंद की गयी थी. वही फैंस इन सेलेब्स से जुड़ी बातें जाने में काफी दिलचस्पी रखते है. तो आइये आज जानते है कहानी घर-घर की स्टार कास्ट के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में.
टीवी के पॉपुलर शो ‘कहानी घर-घर की’ में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने पार्वती के मुख्य किरदार निभाया था. साक्षी को इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. साक्षी तंवर एक सिंगल मदर है. साक्षी ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. उन्होंने साल 2018 में एक बच्ची को अडॉप्ट किया था जिसका नाम उन्होंने दित्या रखा. साक्षी तंवर टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. 2016 में वो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में भी नजर आ चुकी हैं.
‘कहानी घर-घर की’ में अभिनेता किरण करमाकर ने ओम का मुख्य किरदार निभाया था. इस रोल ने उन्हें इतना पॉपुलर कर दिया था कि लोग आज भी उन्हें ओम नाम से पहचानते हैं. किरण ने अभिनेत्री रिंकू करमरकर से साल 2001 में शादी की थी. हालांकि अब ये कपल साथ नहीं है किरण करमरकर और रिंकू धवन साल 2017 में अलग हो गए थे और साल 2019 में जाकर इनका डिवोर्स फाइनल हुआ था. वही कपल का एक बेटा है.
कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने ‘कहानी घर घर की’ शो में कमल अग्रवाल का किरदार निभाया था. इस शो के सिवा अली को द कपिल शर्मा शो में दादी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते भी देखा गया है. अली ने 17 नवंबर 2005 को सिद्दीका असगर से शादी की थी। शादी के बाद कपल अदा और नुयान नाम के दो बच्चों के माता पिता बने।
बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों और शो में काम कर चुकी अभिनेत्री श्वेता ने इस शो में छोटी श्रुति का किरदार निभाया था. श्वेता ने साल 2018 में फिल्म डायरेक्टर और अपने 5 साल पुराने दोस्त रोहित मित्तल से शादी रचाई थी. हालांकि शादी का एक साल पूरा होने से पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
टीवी अभिनेता अनूप सोनी को इस सीरियल में पार्वती के फेक पति के रोल में देखा गया था. ‘बालिका वधू’, ‘सीआईडी’, ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे शो कर के दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता अनूप सोनी दो शादी कर चुके है. अनूप ने ऋतु सोनी से साल 2005 में शादी की थी लेकिन ये शादी करीब 5 साल बाद 2010 में टूट गई थी. इस शादी से अनूप सोनी की दो बेटियां ज़ोया और मायरा है. ऋतु से शादी टूटने की वजह थी अनूप को जूही बब्बर से प्यार होना. अनूप ने ऋतु से शादी टूटने के बाद साल 2011 में अभिनेत्री जूही बब्बर से शादी की वही शादी के बाद अनूप और जूही ने बेटा ईमान का स्वागत किया.
कहानी घर-घर की शो में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने नारायणी देवी की भूमिका निभाई थी. 80- 90 के दशक की मशहूर अदाकारा अरुणा ईरानी ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. अरुणा ईरानी ने साल 1990 में डायरेक्टर कुकू कोहली से शादी रचाई थी.
‘कहानी घर घर की’ में ओम और कमल की बहन छाया का किरदार निभाती देखी गई एक्ट्रेस रिंकू करमरकर थी. रिंकू ये वादा रहा, जट की जुगनी जैसे कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है. रिंकू करमरकर ने साल 2001 में अपने ऑनस्क्रीन भाई किरण करमरकर से शादी की थी.रिंकू और किरण टीवी शो कहानी घर घर की में भाई बहन का किरदार निभा चुके है. हालांकि शादी के 15 साल बाद ये कपल साल 2017 में अलग हो गए थे और साल 2019 में जाकर इनका डिवोर्स फाइनल हुआ था.
अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने सीरियल में तृष्णा का नेगेटिव किरदार निभाया था. मीता वशिष्ठ ने फिल्म मेकर अनूप सिंह से शादी रचाई थी. अनूप सिंह द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस, क़िस्सा, द नेम ऑफ अ रिवर जैसी फिल्में बना चुके है. वही मीता ने कहानी घर घर की सिवा छोरी, द्रोह काल और योर ऑनर जैसी वेब सीरीज़ में धमाकेदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
इस शो में पल्लवी अग्रवाल के किरदार में अभिनेत्री श्वेता क्वात्रा निगेटिव किरदार ने नज़र आयी थी. श्वेता क्वात्रा 2004 में टीवी एक्टर मानव गोहिल से शादी की थी. मानव ने अब तक के अपने करियर में ‘कहानी घर-घर की’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘कुसुम’, ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे कई शो कर चुके है. शादी के आठ साल बाद साल 2012 में कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम ज़हरा तबिथा है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…