टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ फेम पवित्रा पुनिया ने गुरुवार को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. पवित्रा के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड एजाज खान भी उनके साथ मौजूद थे.
पवित्रा ने रात 12 बजे एजाज खान के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. पवित्रा के बर्थडे सेलिब्रेशन की पिक एजाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की. इस पिक पवित्रा हाथ में गुब्बारे लिए नज़र आयी. इसके सिवा एजाज़ ने अपनी अपनी और पवित्रा की पिक शेयर की दोनों काफी खुश नज़र आए. फैंस इनकी पिक को काफी पसंद कर रहे है. पिक शेयर कर एजाज ने लिखा: हैप्पी बर्थडे बेबी. हमेशा खुश रो, हमेशा चमकती रो, आई लव यू. फैंस और फ्रेंड्स जैम कर कमेंट कर पवित्रा को जन्म दिन की शुभकामनाएं दे रहे है.
वही इसके सिवा पवित्रा ने मीडिया और एजाज की मौजूदगी में अपना बर्थडे मनाया था. इस मौके पर पवित्रा ने वाइन कलर का फ्लोरल सलवार सूट पहन रखा था, वही एजाज ने टी-शर्ट, ट्रैक पैन्ट्स पहन रखा था. पवित्रा ने मीडिया के सामने एक छोटा सा केक भी कट किया।
वही सेलिब्रेशन के बाद मीडिया को पोज़ देते हुए पवित्र एजाज़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एजाज़ पवित्र को गाल पर किस करते नज़र आए. वही एजाज़ ने पवित्रा को जन्मदिन पर पवित्रा एक खूबसूरत वॉच गिफ्ट की, जिसे पवित्रा मीडिया के आगे फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आईं.
आपको बतादे कि एजाज़ खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 के घर के अंदर मिले और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. शो के दौरान ही दोनों ने अपनी फीलिंग्स एक दूसरे से शेयर की थी. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करती है.
पवित्र पुनिया को टीवी के कई हिट शोज से ये है मोहब्बतें, ससुराल सिमर का और नागिन 3 में देखा गया था. आखिरी बार वो बिग बॉस 13 में नजर आयी थी जहां उन्हें एजाज़ खान से प्यार हुआ.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…