Pictures of Gauhar Khan and Zaid Darbar enjoying vacation in Dubai
टेलीविज़न के रियलिटी शो बिगबॉस सीजन 7 की विंनर गौहर खान आज कल अपने और एक्टर- डांसर ज़ैद दरबार के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है. गौहर खान अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ सगाई कर चुकी हैं दोनों अगले महीने ही शादी भी करने वाले है. वही हाल ही में यह कपल दुबई में वेकेशन एंजॉय करने गया था. जिसकी कुछ तस्वीरें इन्होने अपने सोशल मीडिया के थ्रू फैंस के साथ शेयर करी थी.
गौहर खान और जैद दरबार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, खबरों के अनुसार दोनों का निकाह 25 दिसंबर को है. हाल ही में दोनों साथ दुबई वेकेशन मनाने गए थे. ज़ैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौहर के संग तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों में ये कपल एक-दूसरे के साथ खड़े होकर पोज देता दिखा. दोनों की यह फोटो दुबई की है इसकी जानकारी ज़ैद ने पिक शेयर करते हुए दी और लिखा, “हेलो दुबई, मैं वापस आ गया, लेकिन इस बार अपनी हमसफर के साथ गौहर खान #GaZa।” फैंस ने इन दोनों की इन तस्वीरों को खूब पसंद किआ और कमेंट कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी. साथ ही गौहर ने दुबई के एक्वा फन मी वाटर पार्क की वीडियो शेयर करी थी जहाँ इन दोनों को फन करते हुए देखा गया.
दुबई में गौहर और ज़ैद ने अपना वेकेशन बेहद एन्जॉय किया. वही आपको बतादें कि 12 नवंबर को गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में गौहर अपने हाथ में पहनी अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही थी. हालांकि साथ ही ब्रैड का प्रमोशन भी करती दिखी इस पिक को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा: ‘परफेक्ट। मैं इस रिंग को देखने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं. गौहर के कैप्शन और रिंग के सिवा इस पोस्ट की खास बात यह है कि ज़ैद ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा ‘और उसने हां कहा।’ जिससे साफ़ पता लगता है कि यह उनकी सगाई की अंगूठी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…