Entertainment News

पूजा बनर्जी से स्मृति ईरानी तक इन टीवी एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी में किया काम, डिलीवरी से पहले छोड़ा काम

टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं, पूजा मार्च के महीने में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. वही अभी तक पूजा शो में काम कर रही थी लेकिन अब अपनी डिलीवरी से पहले उन्होंने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को अलविदा कर दिया है. 21 फरवरी को ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर  पूजा का आखिरी दिन था। वही शो छोड़ने से पहले शो की टीम ने सेट पर पूजा के आखिरी दिन को यादगार बनाया और उन्हें सरप्राइज दिया व्है पूजा ने भी  सोशल मीडिया पर अपनी टीम को इस सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया। पूजा बनर्जी से पहले भी कई टीवी एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के कई महीने काम किया और डिलीवरी से पहले काम से अलविदा लिया.

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

Smriti Irani left work before giving birth to her child

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी आज भले ही टीवी से दूर है लेकिन एक समय ऐसा था जब स्मृति टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस थी. स्मृति ने टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इस शो के दौरान ही स्मृति प्रेग्नेंट हो गयी थी हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान भी स्मृति ने अपने काम को जारी रखा, उन्होंने प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने तक काम किया था. हालांकि मां बनने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था.

दिशा वकानी (Disha Vakani)

Disha Vakani left work before giving birth to her child

टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभा कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी शो की  शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं, हालाँकि उन्होंने शूटिंग नहीं छोड़ी. दिशा ने 2017 मे बेटी के जन्म के बाद से अभी तक पर्दे पर वापसी नहीं की हैं.

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

Anita Hassanandani left work before giving birth to her child

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी इस लिस्ट में शामिल है अनीता साल 2020 में प्रेग्नेंट हुई थी  वही जब अनीता प्रेग्‍नेंट हुई थीं तब वह टीवी सीरियल ‘नागिन’ में काम कर रही थीं और प्रेगनेंसी में भी उन्होंने अपने काम को जारी रखा था. अनीता ने 9 फरवरी 2021 को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्‍म दिया था हालांकि बेटे के जन्म के बाद अनीता ने काम से दुरी बनाई थी. 

कनिका माहेश्वरी (Kanika Maheshwari)

Kanika Maheshwari left work before giving birth to her child

टीवी एक्ट्रेस कनिका माहेश्वरी को टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ की मीनाक्षी विक्रम राठी के किरदार के लिए जाना जाता है. इस शो के दौरान कनिका माँ बनने वाली थी कनिका ने शो में अपनी प्रेग्नेंसी के 6 महीने तक काम किया था. साल 2015 में उन्होंने एक बेटे जन्म दिया और करियर से ब्रेक ले लिया।

आम्रपाली गुप्ता (Amrapali Gupta)

Amrapali Gupta left work before giving birth to her child

‘कुबूल है’ और ‘इश्कबाज’ जैसी कई शो में नजर आ चुकीं टेलीविजन एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता भी इस लिस्ट में शामिल है. आम्रपाली गुप्ता ने अपनी प्रेग्नेंसी के सातवें महीने तक शो काम किया लेकिन मां बनने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.

कोमोलिका गुहा ठाकुरता (Kamalika Guha Thakurta)

Kamalika Guha Thakurta left work before giving birth to her child

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कोमोलिका गुहा ठाकुरता को पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में देखा गया था. इस शो से कोमोलिका को पहचान मिली थी वही शो के दौरान कोमोलिका प्रेग्नेंट हो गयी थी हालांकि इस दौरान भी उन्होंने शो की शूटिंग जारी रखी थी.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago