बॉलीवुड के पॉपुलर निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है इस फिल्म को आज यानी 24 जून को रिलीज किया गया है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. वही इस फिल्म में वरुण की बहन के किरदार में नज़र आने वाली प्राजक्ता एक इनफ्लुएंसर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अब ‘जुग जुग जियो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. तो आइये आज जानते है कौन कौन से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर फिल्मों या वेब सीरीज में नज़र आये है.
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण की बहन का किरदार निभाने वाली प्राजक्ता कोहली एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. प्राजक्ता इस फिल्म के ज़रिये अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है. सोशल मीडिया पर प्राजक्ता मोस्टली सेन के नाम से पॉपुलर है. इस फिल्म से पहले प्राजक्ता नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मिसमैच्ड’ में नजर आ चुकी हैं।
कुशा कपिला भी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. कुशा अपने वीडियो से सोशल मीडिया पर दर्शकों को खूब हंसाती है. कुशा करण जौहर की वेब सीरीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी है. यह सीरीज साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई थी।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर डॉली सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. डॉली ने अपने शुरुआती दिनों में एक फैशन ब्लॉगर के रूप में शुरुआत की थी। आज के दिनों में वो अपने स्मार्ट कंटेंट और कई किरदारों को निभाने के लिए जानी जाती है. डॉली सिंह ने स्वरा भास्कर स्टारर कॉमेडी शो ‘भाग बेनी भाग’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह शो साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर आया था. डॉली सिंह को मॉडर्न लव: मुंबई (2022) और ड्रीम बॉय (2021) के लिए भी जाना जाता है।
सोशल मीडिया स्टार शर्ली सेतिया एक न्यूजीलैंड सिंगर है जो गायिकी के चलते काफी पॉपुलर हैं। शर्ली ने इंडिया आने से पहले ही अपना यूट्यूब करियर शुरू कर दिया था। वहीं, अब उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘निकम्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म में वह अभिनेत्री भाग्य श्री के बेटे अभिमन्यु दसानी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ नज़र आयी है.
जाने माने यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम बीबी की वाइन्स बना कर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए है. भुवन टॉप कॉमेडी इन्फ्लुएंसर में से एक है. भुवन ने सबसे पहले वेब सीरीज टीवीएफ बैचलर्स सीजन 1 से अपने अभिनय की शुरुआत की. भुवन डिज्नी+ हॉटस्टार के ज़रिए ‘ताज़ा खबर’ सीरीज़ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. इस सीरीज का टीज़र जारी हो चुका है वही जल्द ही सीरीज भी रिलीज होने वाली है.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर फैसल शेख मिस्टर फैसू के नाम से काफी फेमस हैं. फैसल शेख जल्द ही टीवी के रिऐलटी शो खतरों के खिलाडी में नज़र आने वाले है. फैसू कई म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुके है. वही उन्होंने एक्शन थ्रिलर ‘बैंग बैंग: द साउंड ऑफ क्राइम्स’ के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी, यह सीरीज अल्ट बालाजी और जी5 पर उपलब्ध है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…