Entertainment News

प्रकाश राज से स्वरा भास्कर तक इन सेलेब्स ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना की

बॉलीवुड की विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी दिल दहला देने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 फरवरी को सिनेमा घर पहुंची है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनाई गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वही फिल्म 200 करोड़ तक कमाई कर चुकी है. कई सेलेब्स भी इस फिल्म का समर्थन कर रहे है वही कई सेलेब्स ऐसे है जो फिल्म के खिलाफ भी बोल रहे है. कई सेलेब्स विवेक अग्निहोत्री पर समाज को बांटने का आरोप भी लगा रहे है. तो आइये जानते है कौन से सेलेब्स फिल्म द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ क्या बोल रहे है.

प्रकाश राज (Prakash Raj)

Prakash Raj criticized the film The Kashmir Files

साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर प्रकाश राज ने लिखा: कश्मीर फाइल्स… क्या ये घाव भर रहा है या लोगों में नफरत के बीज बो रहा है और धाव दे रहा है? मैं बस कह रहा हूं. इसके सिवा एक अन्य ट्वीट में प्रकाश ने लिखा कि फाइल्स. पाइल्स एन फाइल्स वैधानिक चेतावनी। अगर ये कट्टरपंथी हमारे देश के हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना जारी रखते हैं तो हम भारतीय जल्द ही अल्पसंख्यक हो जाएंगे।

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker)

Swara Bhasker criticized the film The Kashmir Files

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती है. वही हाल ही में स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सफलता पर आपकी मेहनत को बधाई दे, तो पहले बीचे पांच साल में उनके सर पर बैठकर कचरा तो मत फैलाइए। उसके बाद स्वरा ने हैशटैग के साथ मैं बस कह रही हूं लिखा.

आदिल हुसैन (Adil Hussain)

Adil Hussain criticized the film The Kashmir Files

बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने भी फिल्म की आलोचना की है. फिल्म की आलोचना करते हुए आदिल ने ट्वीट किया कि सच जरूर बोलना चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन सच को शिष्टता के साथ बोलना चाहिए। वरना इसका उद्देश्य अपनी खूबसूरती खो देता है और इसका असर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आता है। निश्चित तौर पर हम समाज में प्रतिक्रिया की आग नहीं लगाना चाहते बल्कि एक जवाबदेही समाज बनाना चाहते हैं। कला को हमेशा जवाबदेह होना चाहिए। वही इस ट्वीट के बाद यूज़र्स ने भी आदिल की जम कर आलोचना की. जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में तीन और ट्वीट किये.

नंदिता दास (Nandita Das)

Nandita Das criticized the film The Kashmir Files

एक्ट्रेस नंदिता दास ने द कश्मीर फाइल्स की आलोचना करते हुए साल 2009 में रिलीस हुई अपनी फिल्म फिराक को यूज़र्स को देखने की सलाह दे डाली. नंदिता ने ट्वीट कर लिखा: 13 साल पहले 20 मार्च 2009 को फिराक रिलीज हुई थी। शायद आज के समय में यह फिल्म और अधिक प्रासंगिक है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो अमेजन प्राइम या यूट्यूब पर इसे देखें। बता दें कि नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फिराक’ गुजरात दंगों में हुए नरसंहार की कहानी को दिखाती है।

नाना पाटेकर (Nana Patekar)

Nana Patekar criticized the film The Kashmir Files

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ नजर आए. फिल्म की आलोचना करते हुए नाना पाटेकर ने खुल कर विरोध करते हुए कहा कि ‘भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं। दोनों ही कौम के लिए अमन और शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है। समाज में दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते। ऐसे में किसी एक फिल्म के कारण विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। जब सभी लोग अमन-शांति से रह रहे हैं, तब ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए। फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे, समाज में इस तरह दरार डालना ठीक नहीं है।’

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago