बॉलीवुड की विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी दिल दहला देने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 फरवरी को सिनेमा घर पहुंची है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनाई गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है वही फिल्म 200 करोड़ तक कमाई कर चुकी है. कई सेलेब्स भी इस फिल्म का समर्थन कर रहे है वही कई सेलेब्स ऐसे है जो फिल्म के खिलाफ भी बोल रहे है. कई सेलेब्स विवेक अग्निहोत्री पर समाज को बांटने का आरोप भी लगा रहे है. तो आइये जानते है कौन से सेलेब्स फिल्म द कश्मीर फाइल्स के खिलाफ क्या बोल रहे है.
साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज ने हाल ही में द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर प्रकाश राज ने लिखा: कश्मीर फाइल्स… क्या ये घाव भर रहा है या लोगों में नफरत के बीज बो रहा है और धाव दे रहा है? मैं बस कह रहा हूं. इसके सिवा एक अन्य ट्वीट में प्रकाश ने लिखा कि फाइल्स. पाइल्स एन फाइल्स वैधानिक चेतावनी। अगर ये कट्टरपंथी हमारे देश के हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना जारी रखते हैं तो हम भारतीय जल्द ही अल्पसंख्यक हो जाएंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती है. वही हाल ही में स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सफलता पर आपकी मेहनत को बधाई दे, तो पहले बीचे पांच साल में उनके सर पर बैठकर कचरा तो मत फैलाइए। उसके बाद स्वरा ने हैशटैग के साथ मैं बस कह रही हूं लिखा.
बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने भी फिल्म की आलोचना की है. फिल्म की आलोचना करते हुए आदिल ने ट्वीट किया कि सच जरूर बोलना चाहिए, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन सच को शिष्टता के साथ बोलना चाहिए। वरना इसका उद्देश्य अपनी खूबसूरती खो देता है और इसका असर प्रतिक्रिया के रूप में सामने आता है। निश्चित तौर पर हम समाज में प्रतिक्रिया की आग नहीं लगाना चाहते बल्कि एक जवाबदेही समाज बनाना चाहते हैं। कला को हमेशा जवाबदेह होना चाहिए। वही इस ट्वीट के बाद यूज़र्स ने भी आदिल की जम कर आलोचना की. जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई में तीन और ट्वीट किये.
एक्ट्रेस नंदिता दास ने द कश्मीर फाइल्स की आलोचना करते हुए साल 2009 में रिलीस हुई अपनी फिल्म फिराक को यूज़र्स को देखने की सलाह दे डाली. नंदिता ने ट्वीट कर लिखा: 13 साल पहले 20 मार्च 2009 को फिराक रिलीज हुई थी। शायद आज के समय में यह फिल्म और अधिक प्रासंगिक है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो अमेजन प्राइम या यूट्यूब पर इसे देखें। बता दें कि नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फिराक’ गुजरात दंगों में हुए नरसंहार की कहानी को दिखाती है।
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ नजर आए. फिल्म की आलोचना करते हुए नाना पाटेकर ने खुल कर विरोध करते हुए कहा कि ‘भारत के हिंदू और मुसलमान यहां के रहने वाले हैं। दोनों ही कौम के लिए अमन और शांति से रहना जरूरी है। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत है। समाज में दोनों ही एक-दूसरे के बगैर रह नहीं सकते। ऐसे में किसी एक फिल्म के कारण विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। जब सभी लोग अमन-शांति से रह रहे हैं, तब ऐसे बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। जो ऐसा कर रहे हैं उनसे जवाब मांगना चाहिए। फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे, समाज में इस तरह दरार डालना ठीक नहीं है।’
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…