फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी फिर जल्द ही अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने आने वाला है. हाल ही रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी सीजन 12 खूब चर्चा में बना हुआ है. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वही कई सेलेब्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है जिसकी लिस्ट सामने आयी है. प्रतीक सहजपाल से लेकर रुबीना दिलैक तक इन सेलेब्स का नाम लिस्ट में सामने आया है तो आइये जानते है.
बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 के रनरअप रहे प्रतिक सहजपाल का नाम भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए सामने आया है. बिग बॉस ना जीतने के बावजूद प्रतीक ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. तो ऐसे में उनके फैन्स भी उन्हें इस शो में देखने को बेताब है.
बिग बॉस 15 में अपने मनोरंजन से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाले राजीव अदातिया भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नज़र आ सकते है. राजीव अदातिया एक बिजनेसमैन हैं. वो लंदन में रहकर अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं वही राजीव को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का राखी भाई भी बुलाया जाता है. हालांकि इस मामले में राजीव की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 12’ की विनर रही दीपिका कक्कड़ ने को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का हिस्सा बनते हुए देखा जा सकता है. दीपिका फिल्हाल टीवी इंडस्ट्री से दूर है और बतौर यूट्यूब ब्लॉगर काम कर रहीं हैं वही फैन्स दीपिका को काफी पसंद करते हैं और उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखने के लिए काफी बेसब्र है.
इंडियन मॉडल और ऐक्टर प्रिंस नरूला बिग बॉस सीजन 9 के विनर रह चुके हैं। खबरों की मानें तो प्रिंस ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट्स करते हुए नजर आ सकते हैं।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक को उनके बेबाक अंदाज और बिना किसी डर के बात रखने के लिए जाना जाता है. वही रुबीना भी निडरता से खतरों के खिलाड़ी 12 मे स्टंट्स करती हुई नजर आ सकती है वही उनके चाहने वाले भी उन्हें शो मे देखना चाहते हैं.
बिग बॉस सीजन 15 मे नजर आए चुके उमर रियाज ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. वही उमर का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी’ में सामने आया है. हालांकि उमर की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…