बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की रिलीज़ का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जैसी दर्शको ने बहुत पसंद भी किया है।यह फिल्म क्रिसमस से चंद दिन पहले 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म की रिलीज़ के पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने इसे लेकर उत्सुकता और बड़ा दी है इन पिक्चर्स में ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा पांडे यानि सलमान खान के साथ पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं।
दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रीति जिंटा ने नीले रंग की पुलिस की वर्दी पहनी है। यह वर्दी किसी दूसरे देश की है। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, ‘इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो। #police #surprise #dabangg 3’
प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि ‘दबंग 3’ में प्रीति कैमिया करते नजर आएगी। अगर ऐसा होता है तो प्रीति जिंटा को दबंग 3 में पुलिस के रोल मे देखना वाकई दिलचस्प होगा।
बता दें कि ‘दबंग 3’ साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग की प्रीक्वल है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान (चुलबुल पांडे) की पत्नी रज्जो के रोल में नजर आएंगी। वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही है। सई इस फिल्म में सलमान खान के लव इंट्रेस्ट के रूप में नजर आएगी।
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं।वह इस फिल्म में विलन के दमदार किरदार में आएगे। फिल्म में अरबाज खान के अलावा चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल स्वर्गीय ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। ‘दबंग’ और ‘दबंग ‘ में यह रोल विनोद खन्ना ने निभाया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…