बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं। प्रीति इन दिनों युएस में अपने किचन गार्डन में उगी सब्जियों का मजा ले रही है। दरअसल प्रीति ने माँ की सलाह पर घर में ही सब्जिया उगानी शुरू की है और अब अपने घर में उगी सब्जियों को काटते हुए वो बेहद खुश नजर आ रही है।
प्रीति अपनी घर की खेती से अब तक टमाटर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च तोड़ती हुई दिखाई दी थी और अब प्रीति ने अपना एक और वीडियो शेयर किया किया जिसमे वो अपने गार्डन से निम्बू तोड़ती हुई नजर आ रही है। प्रीति ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ” सॉरी दोस्तों। में अपने छोटे से किचन गार्डन पर बहुत बहुत प्राउड फील कर रही हु इसलिए इसे शो ऑफ करने से खुद को रोक नहीं पा रही हु। कुछ उगाना और फिर उसे बड़े होते हुए देखना बहुत ही अच्छी फीलिंग है।
इसी के साथ ही प्रीती ने अपने किचन गार्डन के पिछले वीडियोस की तरह ही इस वीडियो में भी अपनी माँ की खूब तारीफ की है और लिखा है “माँ आप रॉकस्टार हो इसे संभव बनाने के लिए।
दरअसल प्रीती की घर में खेती करने के लिए उनकी माँ ने ही प्रेरित किया है। प्रीति ने अपने पिछले वीडियो में भी माँ को धन्यवाद देते हुए लिखा था “मैं अपने छोटे रसोईघर के बगीचे को देखकर बहुत उत्साहित, गर्वित और थोड़ी गदगद हूं. मैंने कभी भी बागवानी की कल्पना नहीं की थी और प्रकृति के इतने करीब होने से मुझे इतनी शांति और उपलब्धि की इतनी गहरी अनुभूति हुई. धन्यवाद मां मुझे धरती मां के इतने करीब लाने के लिए”।
इन दिनों प्रीति की माँ भी उनके साथ रहने आई है। प्रीति ने अपनी माँ के साथ पूल में चिल करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा ” वो एक अच्छी सलाहकार हैं, थैरेपिस्ट हैं, मेंटर होने के साथ-साथ मेरी लाइफ कोच और दोस्त भी हैं, लेकन में उन्हें माँ कहती हु। लव यू माँ। मैं बहुत खुश हूँ आप यहाँ मेरे साथ हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…