बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सभी चीज़ो को लाइफ में अच्छे से एन्जॉय करते है और अक्सर अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. हाल ही में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने पेरेंटहुड में कदम रखा है. माता-पिता बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है जिसे बॉलीवुड सेलेब्स अनुभव करते है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिनके घर जुड़वाँ बच्चो के रूप में डबल ख़ुशी भी आयी है जो आइये आज जानते है बॉलीवुड से टेलीविज़न तक के उन सितारों के बारे में जिनके घर एक नहीं बल्कि जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया है.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. सरोगेसी के जरिये प्रीति बेटा Jai Zinta Goodenough और बेटी Gia Zinta Goodenough की माँ बनी.
टीवी कपल करणवीर बोहरा और टीजे सिंधू तीन बेटियों के पेरेंट्स हैं हाल ही में कुछ महीने पहले इस कपल ने अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया था. करण और टीजे की पहली दो बेटियां वियाना और बेला बोहरा जुड़वा हैं जिनका जन्म अक्टूबर 2017 में हुआ था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और डेनियल वेबर तीन बच्चों के पेरेंट्स है. बेबी डॉल सनी लियोनी साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं और दो बेटों ने उनके घर जन्म लिया था. वही सनी लियोनी के बेटों का नाम आशेर सिंह वेबर और नोह सिंह वेबर है। बाद में सनी और उनके पति ने बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया था.
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल है. करण जौहर दो बच्चों के सिंगल पैरेंट है. करण सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। करण ने अपने बेटे का नाम यश जौहर रखा है और अपनी बेटी का नाम रूही जौहर रखा है.
हितेन तेजवाली और गौरी प्रधान की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है। शादी के पांच साल बाद गौरी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हितेन-गौरी के बेटे का नाम निवान है, जबकि इनकी बेटी का नाम कात्या है।
टीवी के पॉपुलर एक्टर किंशुक महाजन और उनकी पत्नी दिव्या ने साल 2017 में अपने घर जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। किंशुक के घर एक बेटे और एक बेटी ने जन्म लिया था. किंशुक महाजन के बच्चों का नाम साशा और शाहीर है.
टेलीविज़न के माइथोलॉजी किंग सौरभ राज जैन हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 में नज़र आ चुके है. सौरभ भी जुड़वां बच्चों के पिता है. रिद्धिमा और सौरभ के जुड़वां बच्चों का नाम रिषिका और हरिशिव है.
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की में कमोलिका का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनाई है. आज उर्वशी ढोलकिया एक सिंगल मदर बनकर अपने दो बच्चों को पाल रही हैं. उर्वशी जुड़वाँ बेटो को जन्म दिया था जिनका नाम सागर ढोलकिया और क्षितिज ढोलकिया है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त तीन बच्चो के पिता है. संजय दत्त की एक बेटी है तृषा दत्त जिसे उनकी पहली पत्नी ने जन्म दिया था. संजय दत्त 2008 में मान्यता दत्ता से तीसरी शादी की थी. मान्यता ने साल 2010 में दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था. संजय दत्त के जुड़वां बच्चों का नाम शहरान दत्त और इकरा दत्त है।
दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर में भी जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। जिनका नाम उन्होंने लव और कुश रखा है। लव-कुश की सूरत एक दूसरे से बेहद मिलती जुलती है.
कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और शीरीश कुंदर बच्चों के मामले में बाकी जोड़ियां से कुछ ज्यादा ही लकी हैं। क्योंकि इस जोड़ी को एक साथ दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पेरेंट्स बच्चों बनने की खुशी मिली थी। साल 2008 में फराह ने IVF तकनीक से तीन बच्चों दो बेटियों आन्या, दीवा और एक बेटे क्रैज को जन्म दिया था।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…