Entertainment News

प्रीति जिंटा से सनी लियोनी तक ये सेलेब्स है जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सभी चीज़ो को लाइफ में अच्छे से एन्जॉय करते है और अक्सर अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. हाल ही में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने पेरेंटहुड में कदम रखा है. माता-पिता बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है जिसे बॉलीवुड सेलेब्स अनुभव करते है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे है जिनके घर जुड़वाँ बच्चो के रूप में डबल ख़ुशी भी आयी है जो आइये आज जानते है बॉलीवुड से टेलीविज़न तक के उन सितारों के बारे में जिनके घर एक नहीं बल्कि जुड़वाँ बच्चों ने जन्म लिया है.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

Preity Zinta has twins

बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. सरोगेसी के जरिये प्रीति बेटा Jai Zinta Goodenough और बेटी Gia Zinta Goodenough की माँ बनी.

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

Karanvir Bohra has twins

टीवी कपल करणवीर बोहरा और टीजे सिंधू तीन बेटियों के पेरेंट्स हैं हाल ही में कुछ महीने पहले इस कपल ने अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया था. करण और टीजे की पहली दो बेटियां वियाना और बेला बोहरा जुड़वा हैं जिनका जन्म अक्टूबर 2017 में हुआ था.

सनी लियोनी (Sunny Leone)

Sunny Leone has twins

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और डेनियल वेबर तीन बच्चों के पेरेंट्स है. बेबी डॉल सनी लियोनी साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं और दो बेटों ने उनके घर जन्म लिया था. वही  सनी लियोनी के बेटों का नाम आशेर सिंह वेबर और नोह सिंह वेबर है। बाद में सनी और उनके पति ने बेटी निशा कौर वेबर को गोद लिया था.

करण जौहर (Karan Johar)

Karan Johar has twins

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल है. करण जौहर दो बच्चों के सिंगल पैरेंट है. करण सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। करण ने अपने बेटे का नाम यश जौहर रखा है और अपनी बेटी का नाम रूही जौहर रखा है.

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)

Hiten Tejwani has twins

हितेन तेजवाली और गौरी प्रधान की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है। शादी के पांच साल बाद गौरी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हितेन-गौरी के बेटे का नाम निवान है, जबकि इनकी बेटी का नाम कात्या है।

किंशुक महाजन (Kinshuk Mahajan)

Kinshuk Mahajan has twins

टीवी के पॉपुलर एक्टर किंशुक महाजन और उनकी पत्नी दिव्या ने साल 2017 में अपने घर जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। किंशुक के घर एक बेटे और एक बेटी ने जन्म लिया था. किंशुक महाजन के बच्चों का नाम साशा और शाहीर है.

सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain)

Sourabh Raaj Jain has twins

टेलीविज़न के माइथोलॉजी किंग सौरभ राज जैन हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 11 में नज़र आ चुके है. सौरभ भी जुड़वां बच्चों के पिता है. रिद्धिमा और सौरभ के जुड़वां बच्चों का नाम रिषिका और हरिशिव है.

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

Urvashi Dholakia has twins

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को टीवी शो कसौटी ज़िंदगी की में कमोलिका का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनाई है. आज उर्वशी ढोलकिया एक सिंगल मदर बनकर अपने दो बच्चों को पाल रही हैं. उर्वशी  जुड़वाँ बेटो को जन्म दिया था जिनका नाम सागर ढोलकिया और क्षितिज ढोलकिया है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

Sanjay Dutt has twins

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त तीन बच्चो के पिता है. संजय दत्त की एक बेटी है तृषा दत्त जिसे उनकी पहली पत्नी ने जन्म दिया था. संजय दत्त  2008 में मान्यता दत्ता से तीसरी शादी की थी. मान्यता ने साल 2010 में दो जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था. संजय दत्त के जुड़वां बच्चों का नाम शहरान दत्त और इकरा दत्त है।

शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha)

Shatrughan Sinha has twins

दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा के घर में भी जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। जिनका नाम उन्होंने लव और कुश रखा है। लव-कुश की सूरत एक दूसरे से बेहद मिलती जुलती है.

फराह खान (Farah Khan)

Farah Khan has triplets

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान और शीरीश कुंदर बच्चों के मामले में बाकी जोड़ियां से कुछ ज्यादा ही लकी हैं। क्योंकि इस जोड़ी को एक साथ दो नहीं बल्कि तीन बच्चों के पेरेंट्स बच्चों बनने की खुशी मिली थी। साल 2008 में फराह ने IVF तकनीक से तीन बच्चों दो बेटियों आन्या, दीवा और एक बेटे क्रैज को जन्म दिया था।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago