Entertainment News

प्रेम चोपड़ा से शक्ति कपूर तक इन बॉलीवुड विलन ने अपने करियर में दिए सबसे अधिक रेप सीन 

बॉलीवुड फिल्में हो या फिर हॉलीवुड वो विलन के बिना अधूरी लगती हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्मों में ऐक्शन, रोमांस और ड्रामा भरपूर दिखाया जाता है। वही कई फिल्में ऐसी है जिनमे रेप के सीन फिल्माए जाते है। बॉलीवुड के कई विलन ऐसे है जो रेप सीन को कई बार दे चुके है, वही रेप सीन देने की वजह से एक्टर्स की छवि काफी बुरी बन चुके है। तो आइए आज जानते है बॉलीवुड में किस विलन के साथ कई बार रेप के सीन फिल्माए है।

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra)

Prem Chopra gave the most rape scenes in his career

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अभिनेता प्रेम चोपड़ा हैं। प्रेम चोपड़ा का फिल्मों में 60 साल का लंबा करियर रहा। इस दौरान उन्होंने लगभग 380 फिल्मों में काम किया है और इनमें से 250 फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने रेप सीन दिए हैं। उन्हें अक्सर फिल्मों में हिरोइन या हीरो की बहन का रेप करते देखा गया है। वो इस सीन के लिए एक्सपर्ट हो गए थे और इस तरह के सीन की डिमांड के लिए मेकर्स उन्हें ही अप्रोच करते थे। हालांकि इस तरह के सीन करने से उनकी छवि काफी खराब हो गई थी लडकियां उनसे डरने भी लगी थी।

रंजीत (Ranjeet)

Ranjeet gave the most rape scenes in his career

इस लिस्ट में दूसरा नाम अभिनेता रंजीत का है। रंजीत ने लगभग 50 सालों तक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्हें 200 से ज्यादा फिल्मों में देखा गया हैं जिसमें से उन्होंने करीब 150 फिल्मों में रेप के सीन दिए हैं। फिल्मों में रंजीत के इस तरह के किरदार को देखने के बाद लोग उन्हें असल में गुंडा और बदमाश समझने लगे थे। 

डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa)

Danny Denzongpa gave the most rape scenes in his career

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन डैनी का शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डैनी ने अपने 50 साल से भी लंबे करियर में 190 से अधिक फिल्में की है। जिसमें से उन्हें तकरीबन 110 फिल्मों में रेप सीन करते देखा गया है। 

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)

Shakti Kapoor gave the most rape scenes in his career

बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शक्ति कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्मों में 48 साल के अधिक के लंबे करियर में शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इनमें से करीब 80 फिल्मों में वे रेप सीन फिल्मा चुके हैं। 

गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)

Gulshan Grover gave the most rape scenes in his career

बॉलीवुड के विलन की लिस्ट में शामिल गुलशन ग्रोवर भी सबसे ज्यादा रेप सीन करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। गुलशन ने अपने 42 साल के लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें से उन्होंने लगभग 22 फिल्मों में इस तरह का सीन दिया है। 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago