कहा जाता है प्यार अँधा होता है प्यार न रंग देखता है, न उम्र और न ही धन दौलत. आज लोगो की पार की दास्ताँ तो निराली होती ही है वही राजकुमारियों की भी प्यार की दास्ताँ बेहद अलग है. राजकुमारियां अक्सर राज कुमार से दिल लगती है लेकिन कई राजकुमारियां ऐसी है जो अपने प्या3+र के खातिर अपना शाही परिवार तक छोड़ देती है. हाल ही में जापान की राजकुमारी माको ने अपना शाही परिवार छोड़ कर आम नागरिक से शादी रचाई है. राजकुमारी माको से पहले भी कई रॉयल फैमिली के बच्चे आम नागरिकों से शादी कर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है.
जापान की राजकुमारी माको ने अपने क्लासमेट रहे मंगेतर केइ कोमुरो के साथ मंगलवार को शादी रचा ली है. जापान के शासक नरुहितो की भतीजी माको इस हफ्ते 30 साल की होने वही है, वही जैसे ही यह शादी रजिस्टर हुई, उनका शाही दर्जा भी खत्म हो गया है. इस तरह शादी के बाद अब माको ‘राजकुमारी’ नहीं है. जापान के शाही परिवार के नियमों के मुताबिक खानदान की कोई महिला सदस्य अगर शाही परिवार में शादी न करके किसी आम आदमी से शादी करती है तो उसका राजकुमारी का पद खत्म हो जाता है.
स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया को भी एक आम नागरिक से प्यार हुआ था. राजकुमारी विक्टोरिया को एक जिम मालिक और ट्रेनर डेनियल वेस्टिलंग से प्यार हुआ. उनकी मुलाकात साल 2001 में हुई थी जब राजकुमारी विक्टोरिया जिम ट्रेनिंग के लिए डेनियल के जिम में गई थीं. इसके बाद दोनों ने जून, 2010 में शादी की और इस कपल के दो बच्चे हैं.
स्वीडन की राजकुमारी मैडलिन का दिल एक ब्रिटिश फाइनेंसर क्रिस्टोफर नील पर आ गया था. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में ज्यादातर समय बिताने वाले नील उस समय वॉल स्ट्रीट में काम किया करते थे. साल 2013 में दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गयी और दोनों ने 2013 में शादी कर ली.
अफ्रीकी देश युगांडा की राजकुमारी रूथ कोमुंटेल को अमेरिका के मिसौरी के रहने वाले क्रिस्टोफर थॉमस से प्यार हुआ था. इन दोनों अमेरिकन यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी. क्रिस्टोफर मैरीलैंड में एक अकाउंटेंट थे. इसके बाद से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। काफी लम्बे समय तक क्रिस्टोफर को यह नहीं पता था कि रूथ एक राजकुमारी हैं. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी लेकिन शादी चल नहीं सकी और साल 2013 में ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.
नॉर्वे की राजकुमारी मार्था को भी एक आम आदमी से प्यार हो गया था. मार्था को अरि बेह्न के व्यक्ति से प्यार हुआ था जिसके बाद मार्था ने साल 2002 में शाही परिवार को ठुकरा कर अरि से शादी की. नॉर्वे के महाराजा हैराल्ड पंचम ने उसी साल शाही परिवार से राजकुमारी को बाहर कर दिया था. इन दोनों की शादी लगभग 15 सालों तक ही चली थी, साल 2017 में अरि ने राजकुमारी मार्था को तलाक दे दिया था.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…