Entertainment News

राजकुमारी माको से राजकुमारी विक्टोरिया तक इन रॉयल फैमिली की बेटियों ने आम नागरिक से शादी की

कहा जाता है प्यार अँधा होता है प्यार न रंग देखता है, न उम्र और न ही धन दौलत. आज लोगो की पार की दास्ताँ तो निराली होती ही है वही राजकुमारियों की भी प्यार की दास्ताँ बेहद अलग है. राजकुमारियां अक्सर राज कुमार से दिल लगती है लेकिन कई राजकुमारियां ऐसी है जो अपने प्या3+र के खातिर अपना शाही परिवार तक छोड़ देती है. हाल ही में जापान की राजकुमारी माको ने अपना शाही परिवार छोड़ कर आम नागरिक से शादी रचाई है. राजकुमारी माको से पहले भी कई रॉयल फैमिली के बच्चे आम नागरिकों से शादी कर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है.

राजकुमारी माको (Princess Mako)

Princess Mako married common citizens

जापान की राजकुमारी माको ने अपने क्‍लासमेट रहे मंगेतर केइ कोमुरो के साथ मंगलवार को शादी रचा ली है. जापान के शासक नरुहितो की भतीजी माको इस हफ्ते 30 साल की होने वही है, वही जैसे ही यह शादी रजिस्‍टर हुई, उनका शाही दर्जा भी खत्‍म हो गया है. इस तरह शादी के बाद अब माको ‘राजकुमारी’ नहीं है. जापान के शाही परिवार के नियमों के मुताबिक खानदान की कोई महिला सदस्‍य अगर शाही परिवार में शादी न करके किसी आम आदमी से शादी करती है तो उसका राजकुमारी का पद खत्‍म हो जाता है.

राजकुमारी विक्टोरिया (Princess Victoria)

Princess Victoria married common citizens

स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया को भी एक आम नागरिक से प्यार हुआ था. राजकुमारी विक्टोरिया को एक जिम मालिक और ट्रेनर डेनियल वेस्टिलंग से प्यार हुआ. उनकी मुलाकात साल 2001 में हुई थी जब राजकुमारी विक्टोरिया जिम ट्रेनिंग के लिए डेनियल के जिम में गई थीं. इसके बाद दोनों ने जून, 2010 में शादी की और इस कपल के दो बच्चे हैं.

राजकुमारी मैडलिन (Princess Madeleine)

Princess Madeleine married common citizens

स्वीडन की राजकुमारी मैडलिन का दिल एक ब्रिटिश फाइनेंसर क्रिस्टोफर नील पर आ गया था. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में ज्यादातर समय बिताने वाले नील उस समय वॉल स्ट्रीट में काम किया करते थे. साल 2013 में दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गयी और दोनों ने 2013 में शादी कर ली.

राजकुमारी रूथ कोमुंटेल (Princess Ruth Komuntale)

Princess Ruth Komuntale married common citizens

अफ्रीकी देश युगांडा की राजकुमारी रूथ कोमुंटेल को अमेरिका के मिसौरी के रहने वाले क्रिस्टोफर थॉमस से प्यार हुआ था. इन दोनों अमेरिकन यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी. क्रिस्टोफर मैरीलैंड में एक अकाउंटेंट थे. इसके बाद से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। काफी लम्बे समय तक क्रिस्टोफर को यह नहीं पता था कि रूथ एक राजकुमारी हैं. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी लेकिन शादी चल नहीं सकी और साल 2013 में ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

राजकुमारी मार्था (Princess Märtha)

Princess Märtha married common citizens

नॉर्वे की राजकुमारी मार्था को भी एक आम आदमी से प्‍यार हो गया था. मार्था को अरि बेह्न के व्यक्ति से प्यार हुआ था जिसके बाद मार्था ने साल 2002 में शाही परिवार को ठुकरा कर अरि से शादी की. नॉर्वे के महाराजा हैराल्ड पंचम ने उसी साल शाही परिवार से राजकुमारी को बाहर कर दिया था. इन दोनों की शादी लगभग 15 सालों तक ही चली थी, साल 2017 में अरि ने राजकुमारी मार्था को तलाक दे दिया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago