Entertainment News

राजकुमारी माको से राजकुमारी विक्टोरिया तक इन रॉयल फैमिली की बेटियों ने आम नागरिक से शादी की

कहा जाता है प्यार अँधा होता है प्यार न रंग देखता है, न उम्र और न ही धन दौलत. आज लोगो की पार की दास्ताँ तो निराली होती ही है वही राजकुमारियों की भी प्यार की दास्ताँ बेहद अलग है. राजकुमारियां अक्सर राज कुमार से दिल लगती है लेकिन कई राजकुमारियां ऐसी है जो अपने प्या3+र के खातिर अपना शाही परिवार तक छोड़ देती है. हाल ही में जापान की राजकुमारी माको ने अपना शाही परिवार छोड़ कर आम नागरिक से शादी रचाई है. राजकुमारी माको से पहले भी कई रॉयल फैमिली के बच्चे आम नागरिकों से शादी कर चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है.

राजकुमारी माको (Princess Mako)

Princess Mako married common citizens

जापान की राजकुमारी माको ने अपने क्‍लासमेट रहे मंगेतर केइ कोमुरो के साथ मंगलवार को शादी रचा ली है. जापान के शासक नरुहितो की भतीजी माको इस हफ्ते 30 साल की होने वही है, वही जैसे ही यह शादी रजिस्‍टर हुई, उनका शाही दर्जा भी खत्‍म हो गया है. इस तरह शादी के बाद अब माको ‘राजकुमारी’ नहीं है. जापान के शाही परिवार के नियमों के मुताबिक खानदान की कोई महिला सदस्‍य अगर शाही परिवार में शादी न करके किसी आम आदमी से शादी करती है तो उसका राजकुमारी का पद खत्‍म हो जाता है.

राजकुमारी विक्टोरिया (Princess Victoria)

Princess Victoria married common citizens

स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया को भी एक आम नागरिक से प्यार हुआ था. राजकुमारी विक्टोरिया को एक जिम मालिक और ट्रेनर डेनियल वेस्टिलंग से प्यार हुआ. उनकी मुलाकात साल 2001 में हुई थी जब राजकुमारी विक्टोरिया जिम ट्रेनिंग के लिए डेनियल के जिम में गई थीं. इसके बाद दोनों ने जून, 2010 में शादी की और इस कपल के दो बच्चे हैं.

राजकुमारी मैडलिन (Princess Madeleine)

Princess Madeleine married common citizens

स्वीडन की राजकुमारी मैडलिन का दिल एक ब्रिटिश फाइनेंसर क्रिस्टोफर नील पर आ गया था. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में ज्यादातर समय बिताने वाले नील उस समय वॉल स्ट्रीट में काम किया करते थे. साल 2013 में दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती फिर प्यार में बदल गयी और दोनों ने 2013 में शादी कर ली.

राजकुमारी रूथ कोमुंटेल (Princess Ruth Komuntale)

Princess Ruth Komuntale married common citizens

अफ्रीकी देश युगांडा की राजकुमारी रूथ कोमुंटेल को अमेरिका के मिसौरी के रहने वाले क्रिस्टोफर थॉमस से प्यार हुआ था. इन दोनों अमेरिकन यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी. क्रिस्टोफर मैरीलैंड में एक अकाउंटेंट थे. इसके बाद से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। काफी लम्बे समय तक क्रिस्टोफर को यह नहीं पता था कि रूथ एक राजकुमारी हैं. इन दोनों ने साल 2012 में शादी की थी लेकिन शादी चल नहीं सकी और साल 2013 में ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे.

राजकुमारी मार्था (Princess Märtha)

Princess Märtha married common citizens

नॉर्वे की राजकुमारी मार्था को भी एक आम आदमी से प्‍यार हो गया था. मार्था को अरि बेह्न के व्यक्ति से प्यार हुआ था जिसके बाद मार्था ने साल 2002 में शाही परिवार को ठुकरा कर अरि से शादी की. नॉर्वे के महाराजा हैराल्ड पंचम ने उसी साल शाही परिवार से राजकुमारी को बाहर कर दिया था. इन दोनों की शादी लगभग 15 सालों तक ही चली थी, साल 2017 में अरि ने राजकुमारी मार्था को तलाक दे दिया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago