एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी सिंह 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गई है, और रीवा की राजकुमारी मोहिना से उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बन गयी है। फ़िलहाल मोहिना अपने पति सुयश रावत के साथ शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही है। हाल ही हुए एक इंटरव्यू में मोहिना ने बताया कैसे वो होम मेकर के तौर पर अपनी नई लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।
कई साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिताकर , टीवी शो और फिल्में करने के बाद, मोहिना का कहना है कि शादी के बाद उनके लिए चीजें बदल गई हैं, लेकिन अच्छे के लिए। वह कहती है, ” मेरा जीवन बहुत बदल गया है और इसलिए मेरी लाइफस्टाइल भी बदल गई है। हर सुबह मैं अपने दिन की शुरुआत एक नई दुल्हन की तरह तैयार होकर, सिंदूर लगाकर और चूड़ियां पहनकर करती हूं। मैंने हमेशा इन चीजों को करने का सपना देखा है। और फनी बात ये है, मैंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाताहै’ में काम करते हुए पहले ही बहुत कुछ जान लिया था। मैंने सेट पर एथनिक आउटफिट पहनना सीखा। ये वास्तविकता से बाहर एक जादुई दुनिया बनाने की तरह है। मेरा नया जीवन मुझे मेरे बचपन के दिनों में वापस ले जाता है जब वह अपनी नानी को तैयार होने पर तारीफ करती थी।’
मोहिना आगे बताती है “यह मुझे मेरी दादी की याद दिलाता है – जिस तरह से वह तैयार होती है और प्रार्थना करती है। मुझे अपनी माँ की भी याद आती है – किस तरह से वह साड़ियों और राजपूती पोशाखों के विशाल संग्रह से अपने लिए कपडे चुनती है।
मोहना अपने पारंपरिक राजपूती पोशाख में शानदार दिखती थीं, लेकिन यह उनकी पायल थी, जो उनकी दादी द्वारा दिया गया एक उपहार था, जिसे वह अपने लुक में सबसे ज्यादा पसंद करती थीं। “शाही परिवारों में अपनी बेटियों को कीमती गहने देने की एक परंपरा है, जो परिवार की विरासत का हिस्सा हैं। मोहिना बताती है की उन्हें वास्तव में नीले मीनाकारी काम के साथ सोने और हीरे की पायल की जोड़ी बहुत पसंद है, जो उनकी दादी ने पहनी थी।
मोहिना आगि कहती है – ‘लाइफ में जब नई चीजें होती हैं तो ये बहुत ही रिफेरशिंग हो जाता है। मैं अच्छे से तैयार होती हूं, बहुत सारा खाना खा रही हूं, पूजा कर रही हूं। मेरे नए घर देहरादून में खाना बहुत अमेजिंग बनता है। मेरे ससुराल वाले घर का बना हुआ मसालेदार खाना खाते हैं। नए फैमिली मेंबर्स से मिलना एक ब्रेक की तरह है, बहुत अच्छा फील हो रहा है।’
मोहिना ने सुयश से शादी के पहले अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया ।मोहिना ने बताया कि वो सेट पर जाना और को -स्टार्स से मिलना मिस कर रही है। लेकिन सबसे ज्यादा वह सेट पर रिहर्सल करना और डायलॉग याद करना मिस कर रही हैं। इन सब के साथ ही मोहिना बहुत खुश हूं कि उन्हें वह काम करने और एन्जॉय करने का अवसर मिला जो वे सबसे ज्यादा चाहती थी। लेकिन यह और भी महत्वपूर्ण था और उन्हें कोई पछतावा नहीं है। ”
मोहिना बताती है की फ़िलहाल मैं अपनी शादी शुदा जिंदगी का आनंद ले रही है और नियर फ्यूचर कोई प्लान नहीं है। में ये टाइम एन्जॉय कर रही हु और इसी ऐसे ही जीना चाहती हु।ऐसी बहुत साडी प्लेसेस है जहा में जाना चाहती हु। शादी के बाद अपने हनीमून प्लान्स के बारे में मोहिना ने बताया की ये प्लान थोड़ा डिले जो गया है और हम अगले साल जायगे।मेरा सोशल मीडिया अकाउंट मेरे फैंस को मेरे बारे में अपडेट्स करता रहेगा।
फ़िलहाल मोहिना 9 नवंबर को रीवा में ग्रैंड रिसेप्शन और 10 नवंबर को बिदाई के लिए तैयारी कर रही हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…