बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनका माँ बनने का बाद फिल्मों में करियर खत्म ही हो जाता है. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से करियर से ब्रेक लिया है, और कई अभिनेत्रियां ऐसे भी हैं जिन्होंने ब्रेक के बाद जबरदस्त वापसी कर हैरान किया दिया. प्रियंका चोपड़ा से अनुष्का शर्मा तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जो माँ बनने के बाद अपने करियर से ब्रेक ले चुकी है तो आइये जानते है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में शादी के 3 साल बाद सरोगेसी के जरिये माँ बनने का एलान किया. रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के तीन साल बाद प्रियंका और पति निक ने अपने घर एक बेटी का स्वागत किया है. वही माँ बनने के बाद खबर आयी है कि प्रियंका अब अपनी अपकमिंग फिल्म जी ले जरा में नज़र नहीं आएँगी अपने करियर से ब्रेक लेकर प्रियंका अपने बेबी पर फोकस करने वाली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल 2018 में आयी फिल्म जीरो में नजर आई थीं। अनुष्का ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी कर ली थी और, उन्होंने साल 2021 में अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया अब बेटी की जन्म के एक साल बाद अनुष्का जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है.
90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर माँ बनी थी साल 1997 में श्रीदेवी ने जाह्नवी और फिर साल 2000 में खुशी को जन्म दिया था. दोनों बच्चो के जन्म के बाद श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर से काफी लम्बा ब्रेक लिया था. माँ बनने के बाद 15 साल तक बॉलीवुड से दूर रही श्रीदेवी ने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से अपना धमाकेदार बॉलीवुड कमबैक किया था.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला साल 2001 और 2003 में मां बनी थी. माँ बनने के बाद जूही ने ब्रेक लिया लेकिन कुछ समय बाद ही वो फिल्मो में वापस आयी. माँ बनने के बाद शुरुआती दिनों में जूही लीड रोल में नज़र नहीं आयी थी लेकिन छोटे रोल जरूर करती रहीं। फिर साल 2014 में जूही ने फिल्म गुलाबी गैंग से बतौर लीड एक्ट्रेस जूही ने कमबैक किया.
बल्लीवूड एक्ट्रेस काजोल ने अपने दोनों बच्चो के जन्म के बाद बॉलीवुड से ब्रेक लिया था. पहले उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद 2003 में ब्रेक लिया, उसके बाद उन्होंने साल 2010 में बेटे के जन्म के वक्त भी फिल्मों से दूरी बनाई। बेटी के जन्म के ब्रेक के बाद काजोल साल 2006 में आई फना फिल्म में दिखी थी जो उनकी काफी सुपरहिट फिल्म रही. वही बेटे के जन्म के बाद काजोल साल 2015 में दिलवाले फिल्म में नज़र आयी थी काजोल की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट थी. आखिरी बार काजोल को अपने पति अजय देवगन के साथ फिल्म तन्हाजी में देखा गया था जो कि काफी हिट रही.
मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के बाद तो फिल्मो में काम जारी रखा था, लेकिन साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी को जन्म दिया जिसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया. बेटी के जन्म के समय लिए ब्रेक के चार साल बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में फिल्म ‘जज़्बा’ से कमबैक किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने साल 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बाद प्रेग्नेंसी की वजह से ब्रेक लिया। दो साल के ब्रेक के बाद उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से शानदार वापसी की। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना की गई। इसके बाद साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुड न्यूज’ से बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराया। करीना कपूर का कमबैक सुपर हिट साबित हुआ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 2014 में आदित्य चोपड़ा से शादी की शादी के एक साल बाद 2015 में, उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद रानी ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया और फिर कई सालों बाद फिल्म हिचकी से वापसी की.
बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी शादी के तीन साल बाद शिल्पा ने 2012 में अपने बेटे वियान को जन्म दिया और इंडस्ट्री से ब्रेक लिया. फिलहाल शिल्पा टीवी डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रहीं हैं.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साल 1999 मे कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ. श्रीराम माधव नेने से शादी की. शादी के बाद माधुरी ने साल 2003 मे बेटे अरिन को जन्म दिया फिर साल 2005 मे माधुरी ने बेटे रेयान को जन्म दिया और फिल्मों से दूरी बनाई. बेटों के जन्म के सालों बाद साल 2011 में माधुरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे वापसी की. वही अब माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम के साथ डिजीटल डेब्यू करने वाली हैं ये सीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मे दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2017 मे अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के बाद से वह टीवी शो से ब्रेक ले चुकी है. ब्रेक के बाद दिशा ने लोकप्रिय सिटकॉम के लिए एक स्पेशल सीन की शूटिंग की थी.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…