Priyanka Chopra to Alia Bhatt, these actress has worn hijab in films
देशभर में हाल ही में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया था, कई राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी थी. वही कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहने हुए नजर आ चुकी हैं. आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई एक्ट्रेस फिल्मों में हिजाब पहने नजर आ चुकी है आइये जानते है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ को फिल्म में हिजाब पहने देखा गया है. कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के एक सीन में बुर्का पहना था, इस सीन में कटरीना के साथ इमरान खान भी थे और दोनों ने मुस्लिम व्यक्ति का लुक अपनाया था.
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहना है. आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ में बुर्का पहने देखा गया था इन दोनों ही फिल्मों में आलिया ने मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था और आलिया की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसी फिल्म के एक सीन ने दीपिका ने बुर्का पहना था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में अहम किरदार निभाया था. वही इस फिल्म में श्रद्धा का लुक उनकी बाकि सभी फिल्मों से हटकर था. फिल्म में आंखों में काजल और बुर्का पहने श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार से खूब तारीफें पाई थी.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ में बुर्का पहना था. ये फिल्म साल 2011 में आयी थी और इसमें प्रियंका चोपड़ा ने सुजाना एन्न-मरी जोहानेस का रोल निभाया था।
अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने ‘जी 5’ की सीरीज ‘काफिर’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में दीया ने एक पाकिस्तानी महिला ‘कैनाज अख्तर’ का किरदार निभाया था और अपने किरदार के लिए दीया ने सीरीज में हिजाब पहना था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु भी इस लिस्ट में शामिल है. तबु ने फिल्म हैदर में हिजाब पहना था इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…