Entertainment News

प्रियंका चोपड़ा से आलिया भट्ट तक ये एक्ट्रेस फिल्मों में पहन चुकी हिजाब

देशभर में हाल ही में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया था, कई राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी थी. वही कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहने हुए नजर आ चुकी हैं. आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई एक्ट्रेस फिल्मों में हिजाब पहने नजर आ चुकी है आइये जानते है.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

Katrina Kaif has worn hijab in films

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ को फिल्म में हिजाब पहने देखा गया है. कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के एक सीन में बुर्का पहना था, इस सीन में कटरीना के साथ इमरान खान भी थे और दोनों ने मुस्लिम व्यक्ति का लुक अपनाया था.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

Alia Bhatt has worn hijab in films

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहना है. आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ में बुर्का पहने देखा गया था इन दोनों ही फिल्मों में आलिया ने मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था और आलिया की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone has worn hijab in films

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसी फिल्म के एक सीन ने दीपिका ने बुर्का पहना था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

Shraddha Kapoor has worn hijab in films

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में अहम किरदार निभाया था. वही इस फिल्म में श्रद्धा का लुक उनकी बाकि सभी फिल्मों से हटकर था. फिल्म में आंखों में काजल और बुर्का पहने श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार से खूब तारीफें पाई थी.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

Priyanka Chopra has worn hijab in films

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ में बुर्का पहना था. ये फिल्म साल 2011 में आयी थी और इसमें प्रियंका चोपड़ा ने सुजाना एन्न-मरी जोहानेस का रोल निभाया था।

दिया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza has worn hijab in films

अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने ‘जी 5’ की सीरीज ‘काफिर’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में दीया ने एक पाकिस्तानी महिला ‘कैनाज अख्तर’ का किरदार निभाया था और अपने किरदार के लिए दीया ने सीरीज में हिजाब पहना था.

तबु (Tabu)

Tabu has worn hijab in films

बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु भी इस लिस्ट में शामिल है. तबु ने फिल्म हैदर में हिजाब पहना था इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

4 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago