देशभर में हाल ही में हिजाब को लेकर विवाद छिड़ गया था, कई राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने हिजाब विवाद पर अपनी राय रखी थी. वही कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी है जो फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहने हुए नजर आ चुकी हैं. आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक कई एक्ट्रेस फिल्मों में हिजाब पहने नजर आ चुकी है आइये जानते है.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कटरीना कैफ को फिल्म में हिजाब पहने देखा गया है. कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के एक सीन में बुर्का पहना था, इस सीन में कटरीना के साथ इमरान खान भी थे और दोनों ने मुस्लिम व्यक्ति का लुक अपनाया था.
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्मों में अपने किरदार के लिए हिजाब पहना है. आलिया भट्ट को फिल्म ‘राजी’ और ‘गली बॉय’ में बुर्का पहने देखा गया था इन दोनों ही फिल्मों में आलिया ने मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया था और आलिया की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस लिस्ट में शामिल है. दीपिका ने फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसी फिल्म के एक सीन ने दीपिका ने बुर्का पहना था. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में अहम किरदार निभाया था. वही इस फिल्म में श्रद्धा का लुक उनकी बाकि सभी फिल्मों से हटकर था. फिल्म में आंखों में काजल और बुर्का पहने श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार से खूब तारीफें पाई थी.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘सात खून माफ’ में बुर्का पहना था. ये फिल्म साल 2011 में आयी थी और इसमें प्रियंका चोपड़ा ने सुजाना एन्न-मरी जोहानेस का रोल निभाया था।
अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने ‘जी 5’ की सीरीज ‘काफिर’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में दीया ने एक पाकिस्तानी महिला ‘कैनाज अख्तर’ का किरदार निभाया था और अपने किरदार के लिए दीया ने सीरीज में हिजाब पहना था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु भी इस लिस्ट में शामिल है. तबु ने फिल्म हैदर में हिजाब पहना था इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…