नया साल 2022 देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया गया वही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बड़ी धूम धाम से नया साल मनाया इसके साथ ही सेलेब्स ने अपने फैंस को नए साल की बधाईयां भी दी. आइये आज जानते है कौन कौन से सेलेब्स ने धूम धाम से नए साल का स्वागत किया।
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग नए साल का स्वागत किया. निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यू ईयर के अपने रोमांटिक मोमेंट को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पिक शेयर की. इस पिक में प्रियंका निक के गालों पर किस करते हुए नज़र आयी. इसके साथ ही निक ने फैंस को नए साल की बधाइयां दी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपना नया साल साउथ अफ्रीका में मनाया. अनुष्का ने विराट संग तस्वीर शेयर कर 2021 को धन्यवाद लिखा: जिस साल से हमें सबसे बड़ी खुशी मिली है, मैंने उसे जाना है तो,उसके लिए 2021, धन्यवाद। सोशल मीडिया पर कपल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी नए साल का जश्न मनाया. रणवीर ने नए साल पर दीपिका के साथ बेहद मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणवीर, दीपिका से पूछते हैं, ‘हैविंग फन बेबी’। इस पर दीपिका कपिल देव के अंदाज में जवाब देते हुए कहती है, ‘वी हेयर, टू एंजॉय, वाट एज वी हेयर फार।’ इसके साथ ही रणवीर ने सभी को हैप्पी न्यू ईयर विश किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ न्यू ईयर वेकेशन पर हैं. ये कपल किसी नेशनल पार्क में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं वही हॉलिडे की कुछ तस्वीर शेयर कर आलिया ने नए साल की शुभकामनाएं दी. इन तस्वीरों में आलिया, रणबीर नज़र आये. इसके साथ ही आलिया ने जंगली जानवरों की भी तस्वीरें शेयर की और लिखा: 2022 को कुछ Hakuna matata एनर्जी देना. सुरक्षित रहें…मुस्कुराएं..सरल रहें और अधिक प्यार करें. नववर्ष की शुभकामना
सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग नया साल का जश्न मनाया। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर पति को किस करते हुए फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मेरे जीवन के प्यार के लिए नया साल मुबारक हो। वो सिर्फ हर के लिए अभूतपूर्व नहीं है, वो हर साल अभूतपूर्व है और वो व्यक्ति जिसके साथ मैं हर नया साल बिताना चाहता हूं। 2022 में आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और पूर्णता की कामना।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए साल 2021 कुछ खास नहीं रहा लेकिन शिल्पा ने नए साल का पॉजिटिविटी से स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- केवल पॉजिटिविटी और उत्साह के साथ 2022 में कूदे, आप सभी की समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। नया साल मुबारक हो और सुरक्षित रहें।
करीना कपूर और सैफ अली खान ने पूरे परिवार के साथ नए साल का जोरदार स्वागत किया. वही करीना ने साल 2021 को धन्यवाद देते हुए जेह की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में जेह के दो दांत नज़र आए. तस्वीर शेयर कर करीना ने लिखा: जेह के दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट रहा. इसके साथ ही करना ने सभी को नए साल की बधाई दी.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने भी अपने पूरे परिवार के साथ नया साल मनाया. सोहा और कुणाल के इस जश्न में करीना सैफ भी शामिल थे. कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर कर अपने नए साल की झलक दिखाई है, जिसमें करीना, सैफ और सोहा अली खान भी नजर आईं थी.
नेहा धूपिया ने पति अगंद बेदी के साथ लिपलॉक करते हुए फोटोज शेयर की है। फोटोज में वे समुंदर किनारे नजर आए उन्होंने लिखा- कोई पछतावा नहीं, कोई संकल्प नहीं केवल आभार #bye2021 … दयालु बनें 2022 .
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो और बहन शगुन पन्नू के साथ नए साल को धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट किया. तापसी के बॉयफ्रेंड ने न्यू ईयर की फोटो शेयर की है जिसमें मथियास की फैमिली भी नज़र आयी.
परिणीति चोपड़ा ने अपने नए साल का जश्न विदेश में मनाया. परिणीति ने प्राग की सड़को पर पोज़ देते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा: ‘Europe x NYE, थैंक्यू 2021, तुमने मुझे अच्छा समय दिया.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पजामा पहने नए साल का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने बालकनी में बैठकर, पजामा पहने, सिर पर हैप्पी न्यू ईयर का हैट पहने पाउट बनाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर कर लिखा- ‘पजामा में बेहतर है…हैप्पी न्यू ईयर सभी को.’
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…