बॉलीवुड से टेलिविजन तक इन दिनों तक शादियों का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की शादियां यादगार होती हैं. हाल में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने ग्रैंड शादी की थी. वहीं अब सबकी निगाहें कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पर है. ख़बरों की माने तो ये कपल काफी ग्रैंड और महँगी शादी करने वाले है. तो आइये आज जानते है बॉलीवुड के किन किन सेलेब्स की शादी ग्रैंड और महँगी रहीं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas)
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 मे अमेरिकन सिंगर निक जोनस से जयपुर के उमेद भवन में शाही अंदाज में शादी रचाई थी, यहां एक रात का किराया 64 लाख रुपये है। यहां पर निक और प्रियंका की शादी के फंक्शन लगभग 5 दिनों तक चले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी में 105 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 मे इटली ने प्राइवेट सेरेमनी मे शादी रचाई थी. कपल ने अपनी शादी में काफी पैसा खर्च किया था रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का और विराट ने अपनी शादी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh)
बॉलीवुड का पॉवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में कपल ने लेक कोमो में अपने परिवार के बीच बेहद ही ग्रैंड तरीके से सात फेरे लिए थे। यहां पर कपल ने जिस विला में अपनी शादी के फंक्शन किए थे उसका एक रात का किराया 24,75,000 रुपये बताया जाता है। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका और रणवीर की शादी में कुल 77 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
प्रियंका चोपड़ा से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स की शादियां है बॉलीवुड की सबसे महँगी शादी
करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan)
बॉलीवुड का रॉयल कपल करीना कपूर और सैफ अली खान साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल की शादी उस समय काफी चर्चा मे थी. वही रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और करीना ने अपनी शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan)
इस लिस्ट में मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। इस कपल ने साल 2007 में शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में 6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.