भारतीय बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों में काम कर देश विदेश तक अपनी पहचान बना चुके है और इन सितारों को दर्शकों से खूब प्यार भी मिलता है. कई सेलेब्स अपनी पहचान बनाने के बाद भारत से बाहर विदेश जाकर बस गए है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स ने भारत को छोड़ कर विदेश में अपना आशियाना बनाया तो आइये जानते है कौन कौन से सेलेब्स भारत को छोड़ कर विदेश में जा बसे है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना कर ग्लोबल आइकॉन बन गयी है. वही अब प्रियंका भारत को छोड़ कर अमेरिका में बस गयी है. प्रियंका ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग शादी रचाई थी शादी के बाद से प्रियंका अमेरिका में रहती है. प्रियंका निक ने लॉस एंजेलिस के पास अपना करीब 144 करोड़ का आलीशान विला खरीदा है.
बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो में काम कर चुकी एक्ट्रेस रंभा भी भारत छोड़ कर विदेश में रह रही है. रंभा ने साल 2010 में कनाडा के व्यवसायी इंद्र कुमार से शादी की थी शादी के बाद रंभा अपने परिवार के साथ टोरंटो में रह रही है. कपल तीन बच्चों के पेरेंट्स है.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति जिंटा भी विदेश में रहती है. प्रीति जिंटा ने अमेरिकी बिजनेसमैन जेन गुडइनफ के साथ शादी रचाई थी. शादी करने के बाद प्रीति अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में रहती हैं. हालांकि प्रीति कभी कभी भारत भी आती है.
बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी विदेशी हो गयी है. मल्लिका अब अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में रहती है. यहां उनका बेहद भव्य बंगला है.
बॉलीवुड की दामिनी नाम से मशहूर 80 और 90 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने भी भारत छोड़ कर विदेश में अपना आशियाना बना लिया है. मीनाक्षी ने 1995 में एक एनआरआई इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी की थी, शादी के बाद मीनाक्षी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और पति संग टेक्सास के प्लानो शहर में बस गयी.
एक्ट्रेस सेलिना जेटली को बॉलीवुड फिल्मों से खासा पहचान नहीं मिल पायी लेकिन अपने फैशन के चलते वो काफी सुर्खियां अपने नाम कर चुकी है. सेलिना जेटली ने साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी. सेलिना ने 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की और शादी के बाद अमेरिका में बस गयी.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…