बॉलीवुड सेलेब्स अपने अभिनय और फैशन के सिवा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते है. सेलेब्स के पास कई लग्जीरियस चीज़े होती है, उनके पास एक से बढ़ कर एक देश विदेश में कई प्रॉपर्टी भी है. तो आइये आज जानते है उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जिनके पास देश से बाहर विदेश में संपत्ति है.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास अमेरिका में कई प्रॉपर्टीज़ है. उनके पास लंदन में एक पैराडाइसियल हवेली, एलए में एक भव्य हवेली, न्यू यॉक सिटी और मैनहट्टन में भी कुछ लग्जीरियस अपार्टमेंट हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान के पास भी विदेश में संपत्ति है. सलमान खान के पास दुबई में बुर्ज ख़लीफ़ा के पास एक प्रॉपर्टी है. इसके अलावा, उनके पास डाउनटाउन में भी एक शानदार घर है.
बॉलीवुड के किंग खान के पास भी कई सम्पत्तियाँ है. विदेश में शाहरुख़ के पास कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में शानदार हॉलिडे होम है. वही शाहरुख़ के पास न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट है जहां उनकी बेटी सुहाना खान रहती हैं. वही किंग खान के पास दुबई के जुमेराह में एक आलीशान घर है जो 140000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पास विदेश में कई प्रॉपर्टी है. शिल्पा के पास दुबई में बुर्ज ख़लीफ़ा की 19वें फ्लोर पर एक अपार्टमेंट था, ये अपार्टमेंट इनके पति राज कुंद्रा ने गिफ्ट में दिया था, जिसे फिलहाल शिल्पा ने बेच दिया है. शिल्पा के पास लंदन और कनाडा में चार आलीशान बंगले हैं. इसके सिवा शिल्पा के पास इंग्लैंड के वेब्रिज में भी एक शानदार घर है.
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम भी इस लिस्ट में शामिल है. जॉन के पास अमेरिका के लॉस एंजिल्स के पॉश इलाके बेल पेयर में एक आलीशान घर है. वही इस पॉश इलाके में बियोंसे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेनिफ़र एनिस्टन जैसी कई सेलिब्रिटीज का घर भी है.
बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीति ज़िंटा वैसे तो काफी समय से विदेश में ही रह रही है. विदेश में प्रीति ज़िंटा के पास लॉस एंजेलिस में शानदार और भव्य हवेली है, यहां पर वो अपने पति जीन गुडएनफ और बच्चों के साथ रहती हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी इस लिस्ट में शामिल है. उनके पास न्यूयॉर्क शहर में एक शानदार घर है.
बॉलीवुड के शहंशाह के पास मुंबई के काफी साडी प्रॉपर्टी ही लेकिन इनके पास विदेश में पेरिस में एक आलीशान विला है, जिसकी क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास भी विदेश में घर है. कपल के पास मॉरीशस और कनाडा में आलीशान मकान हैं। वही अक्षय ने टोरंटो में पूरी पहाड़ी खरीद रखी है.
बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के पास भी विदेश में कई संपत्ति है. कपल के पास दुबई के जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में शाही और लग्जीरियस बंगला है, जो तकरीबन 56 सौ स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनिल कपूर के पास कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में एक 3BHK अपार्टमेंट है,इसे नेल ने बेटे हर्षवर्धन कपूर के लिए ख़रीदा था.
बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस लिस्ट में शामिल है. सोनम के पास इंडिया में कई प्रॉपर्टी है इसके सिवा उनके पास लंदन में आलीशान घर है. जिसमे वो अपने पति आनंद आहूजा के साथ रहती है.
बॉलीवुड के सैफ अली खान शाही खानदान से ताल्लुक रखते हैं उनके पास कई करोड़ो की संपत्ति है. स्विट्जरलैंड के स्ताद में सैफ के पास एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपए है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…