Priyanka chopra Nick Jonas Kiss
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) ने 16 सितंबर को अपना 27व बर्थडे सेलिब्रेट किया। प्रियंका ने शादी के बाद निक के पहले बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
प्रियंका ने ना सिर्फ इंस्ट्राग्राम पर एक इमोशनल मैसेज लिखा बल्कि निक को सारे सरप्राइज भी दिए।
निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बताया है। निक ने वीडियो के साथ लिखा मैं पिछले कुछ दिनों में शिकागो और सेंट पॉल में परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ 27वां जन्मदिन मनाने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मेरी पत्नी ने मुझे अपने कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के साथ शिकागो के सोल्जर फील्ड में एक फुटबॉल गेम का सरप्राइज दिया और उसके कुछ घंटों बाद टॉपगॉल्फ का आनंद लिया और फिर एक पार्टी जहां पिज्जा, टकीला, केक और सिगार शामिल थे।’
निक ने बताया कि अगले दिन हमने सेंट पॉल में एक कंसर्ट किया, जहां आप लोग बर्थडे साइन के साथ आए और मुझे स्टेज पर हैप्पी बर्थडे कहा। मैं पिछले कुछ दिनों से मिल रहे प्यार और जन्मदिन की बधाई आप सभी को धन्यवाद नहीं दे सकता। मेरे जीवन में तुम सब का होना ही मेरी दुनिया है। मैं बेहद आभारी हूं।’
अपने बर्थडे से एक दिन पहले ही रात में निक का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था.। वैसे तो इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन पति के जन्मदिन और स्पेशल बनाने के लिए वो अपने बिजी शिड्यूल में से वक्त निकालकर जोनस ब्रोदर्स के Happiness Begins Tour कान्सर्ट में शामिल हुईं।
कान्सर्ट के बीच प्रियंका ने निक को गुलाब दिया और किस किया इसके बाद स्टेज पर निक का केक काटा गया और प्रियंका के साथ पूरे स्टेडियम ने निक के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया।निक ने अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए प्रियंका का धन्यवाद दिया।
हाल ही में निक जोनास और प्रियंका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में निक औरप्रियंका बॉलीवुड गाने पर ठुमके लगते हुए नजर आ रहे है ।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बीते साल 1 दिसंबर को उमेद भवन में शादी की थी । वर्क फ्रंट की बात करे तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म ‘द स्काइ इज पिंक’ (The Sky Is Pink) के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली हैं. इस फिल्म में वो और फरहान अख्तर, जायरा वसीम के पेरेंट्स की भूमिका में नजर आयगे। हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया गया है जहा फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था । तेह फिल्म फिल्म भारत में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…