कोरोना काल में कई सेलेब्स ने शादी करी है वही इस कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है. फेमस कोरियाग्राफर,और एक्टर पुनीत पाठक अपनी मंगेतर निधी मूनी सिंह के शादी की डेट अनाउंस कर दी है. आने वाली 11 दिसंबर 2020 को यह दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात को फैंस के साथ शेयर करी कि वह 11 दिसंबर 2020 को अपनी मंगेतर निधी से शादी करने जा रहे हैं. साथ ही पुनीत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमे शादी की डेट 11 दिसंबर 2020 लिखा हुआ है. साथ ही शादी की डेट को बताते हुए पुनीत ने कैप्शन में लिखा, ‘एक तारीख जो हमेशा हमारे साथ रहेगी, एक तारीख जो हमें हमेशा के लिए बदल देगी। 11/12/2020 एक नए चैप्टर की शुरुआत है. ऐसा चैप्टर जिसमें खूबसूरत कहानियां होंगी, तुम्हारी, मेरी और हमारी।’
पुनीत की इन तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे है साथ ही खूब बधाईयां भी दे रहे है,बता दे की पुनीत पाठक ने मंगेतर निधी मूनी सिंह के साथ अगस्त के आखिरी में सगाई की थी,और उनकी सगाई की तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमे उनके फैन, गीता कपूर, टेरेंस सहित बाकि लोगो ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाइयाँ दी थी.
साथ ही आपको बतादे की पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमे निधी के साथ वो अपने गेस्ट्स के लिए स्पेशल प्रेपरेशन कर रहे थे. पुनीत और निधी अपने गेस्ट के लिए स्पेशल ड्रिंक प्रेपर कर रहे थे. वही आपको बतादें कि इनकी शादी की रस्मे भी शुरू हो चुकी है निधी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो शेयर करि जिसमे वो येलो साड़ी पहने पूजा करती करती हुई नज़र आई.
बता दें कि पुनीत पाठक लंबे वक्त से निधि को डेट कर रहे थे. वही बात करे पुनीत पाठक की तो पुनीत ने ‘डांस इंडिया डांस सीजन 2’ में आने के बाद से कई सुर्खियां अपने नाम की. इस शो में वह सेकंड रनर-अप रहे. इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो के कुछ सीजन जज किए. वही पुनीत ने ‘डांस प्लस’ के कुछ सीजन को जज किया, ‘डांस चैंपियन्स’ में भी नजर आए.और बॉलीवुड की फिल्मो में भी नजर आये.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…