‘डांस इंडिया डांस’ के मंच से बॉलीवुड मूवीज तक अपनी राह बनाने वाले पुनीत पाठक ने गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह से सगाई कर ली है। पुनीत ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा -हमेशा की शुरुआत करने के लिए।
डांस और कोरिओग्राफर पुनीत पाठक काफी लम्बे टाइम से निधि को डेट कर रहे थे और आज दोनों की सगाई के बाद टेरेन्स लुईस, रेमो डीसूजा, मुदस्सर खान से लेकर राघव जुयाल, मौनी रॉय, गीता कपूर, गौहर खान, सुगंधा मिश्रा, और कई कलाकारों ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं |
सगाई के मौके पर जहां निधि पीले और लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं पुनीत फ्लोरल इंडियन आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं दोनों ही तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
पुनीत और निधि पहली बार झलक दिखलाजा के सेट पर मिले थे लेकिन दोनों के बीच प्यार की शुरुवात ‘दिल है हिंदुस्तानी ‘ के सेट पर हुई। निधि ने दोनों शो में क्रिएटिव डिपार्टमेंट में काम किया है । ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद, पुनीत और निधि ने सगाई करने का फैसला किया। सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
सगाई करने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए पुनीत कहते हैं, ” लवर्स से ज्यादा निधि और मैं दोस्त हैं। हम सगाई करने के बारे में बात कर रहे थे और जब हमने एक-दूसरे से पूछा कि क्या हम एक साथ सेटल डाउन होने चाहते हैं, तो हम दोनों एक साथ सहमत हुए। लॉकडाउन ने हमें सोचने के लिए बहुत समय दिया और हमने निर्णय एक साथ लिया। हमारे परिवारों ने पंडितजी से सलाह ली और उन्होंने हमें सगाई के लिए एक अच्छी तारीख दी। ”
पुनीत कहते हैं कि उनके सभी दोस्त हैरान थे क्योंकि उनमें से कोई भी सगाई के बारे में नहीं जानता था। “लोगों को पता था कि मैं निधि को डेट कर रहा हूं, लेकिन मैं इसे ऑफिसियल बनाना चाहता था क्योंकि मैं उसके और इस रिश्ते के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मुझे लगता है कि ऐसा करने का सही समय था और निधि मान गई। यह हमारे लिए बहुत बड़ा कदम है और मैं अभी भी इस बात को पचा नहीं पा रहा हूं कि मेरी सगाई हो गई है ।
पुनीत ने बताया की वे दोनों अपनी फॅमिली और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करना चाहते है लेकिन शादी की तारीख हालातो को देखते हुए ही तय करेंगे लेकिन शादी जल्द ही होगी।
पुनीत ने डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से करियर शुरू किया था। वह शो के दूसरे रनरअप बने थे। इसके बाद पुनीत डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में कोरियॉग्रफर के तौर पर शामिल हुए। वह डांस प्लस, डांस चैंपियन्स में नजर आ चुके हैं। वही ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नौवां सीजन भी जीत चुके है ।
इसके अलावा पुनीत ने एबीसीडी के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखा। वही ABCD 2, नवाबजादे और स्ट्रीट डांसर 3 D में भी काम कर चुके है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…