Punjabi actor Deep Sidhu passed away, hit headlines during farmers' protest
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार रात हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हुआ था। दीप स्कॉर्पियो में थे और उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रॉली से हो गई। इस मौके पर दीप सिद्धू के साथ उनकी मंगेतर और ऐक्ट्रेस रीना राय साथ ही थीं. रीना की हालत स्थिर है.
हादसे के बाद दीप सिद्धू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को दिया गया. वही करीब 150-200 कारों के काफिले के साथ दीप सिद्धू के पार्थिव शरीर को लुधियाना ले जाया जा रहा है.
आपको बता दें कि दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। दरअसल 26 जनवरी साल 2021 को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराया गया था इस दौरान दीप सिद्धू को इस मामले में आरोपी बताया गया था. इस मामले में सजा भी हुई थी, कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था.
दीप के साथ हादसे के दौरान उनकी nri मंगेतर रीना राय भी मौजूद थीं, रीना पंजाबी एक्ट्रेस हैं. साल 2014 में रीना मिस साउथ एशिया का खिताब जीत चुकी हैं. इसके सिवा रीना ने दीप सिद्धू के साथ साल 2018 में पंजाबी फिल्म रंग पंजाब में काम किया था. दीप और रीना की जोड़ी पंजाब की हिट जोड़ी मानी जाती थी. वही जल्द ही दीप और रीना की एक और फिल्म देसी आने वाली है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…