पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार रात हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हुआ था। दीप स्कॉर्पियो में थे और उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रॉली से हो गई। इस मौके पर दीप सिद्धू के साथ उनकी मंगेतर और ऐक्ट्रेस रीना राय साथ ही थीं. रीना की हालत स्थिर है.
हादसे के बाद दीप सिद्धू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को दिया गया. वही करीब 150-200 कारों के काफिले के साथ दीप सिद्धू के पार्थिव शरीर को लुधियाना ले जाया जा रहा है.
आपको बता दें कि दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। दरअसल 26 जनवरी साल 2021 को ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराया गया था इस दौरान दीप सिद्धू को इस मामले में आरोपी बताया गया था. इस मामले में सजा भी हुई थी, कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था.
दीप के साथ हादसे के दौरान उनकी nri मंगेतर रीना राय भी मौजूद थीं, रीना पंजाबी एक्ट्रेस हैं. साल 2014 में रीना मिस साउथ एशिया का खिताब जीत चुकी हैं. इसके सिवा रीना ने दीप सिद्धू के साथ साल 2018 में पंजाबी फिल्म रंग पंजाब में काम किया था. दीप और रीना की जोड़ी पंजाब की हिट जोड़ी मानी जाती थी. वही जल्द ही दीप और रीना की एक और फिल्म देसी आने वाली है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…