बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आर माधवन आज यानी 1 जून को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में उनका जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है जिसमें ‘रंगनाथन’ उनके पिता का नाम है.
माधवन ने मुंबई के केसी कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद माधवन बतौर शिक्षक कोल्हापुर में काम करते थे. फिल्मों में माधवन ने आने से पहले कई टीवी शो में काम किया है. टीवी शो में आने से पहले माधवन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन उम्र की वजह से एलिजबिलटी क्राइटेरिया में वे 6 महीने के अंतर से रह गए और उन्होंने मौका गंवा दिया. जिसके बाद माधवन ने एक्टिंग में कदम रखा.
आर माधवन ने एक चंदन पाउडर के एड से अपने करियर की शुरुआत की थी. माधवन को फिल्मो से पहले ‘बनेगी अपनी बात’, ‘तोल मोल के बोल’ और ‘घर जमाई’ जैसे टीवी शो में देखा गया था. माधवन को बॉलीवुड से पहले तमिल सिनेमा में पहचान मिली थी. माधवन ने मणि रत्नम की फिल्म ‘ईरुवर’ से अपनी पहचान बनाई थी. मैडी को पहला बड़ा ब्रेक मणि रत्नम की फिल्म ‘अलायिपुथे’ से मिला. इसके बाद माधवन ने मणि रत्नम की कई फिल्मों में काम किया था. माधवन को चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ और तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.
बॉलीवुड में माधवन ने ‘इस रात की सुबह नहीं’ में कैमियो रोल से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने मैडी नाम के एक आवारा लड़के का किरदार निभाया था. जिसके बाद माधवन को मैडी नाम से जानने लगे. माधवन ने बॉलीवुड की कई बड़ी हिट फिल्मो में काम किया है. माधवन को ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ‘देल्ही हाइट्स’, ‘आर्या’, ‘मुंबई मेरी जान’ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में देखा गया.
माधवन ने साल 1999 में सरिता बिर्जे संग सात फेरे लिए, माधवन की लव स्टोरी भी काफी फिल्मों की तरह दिलचस्प है. माधवन और सरिता की मुलाकात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई थी जब माधवन शिक्षक के रूप में काम करते थे. माधवन सरिता को कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास देते थे क्लासेस के बाद सरिता को एयर होस्टेस की जॉब मिल गई तो वो एक दिन माधवन को शुक्रिया कहने पहुंचीं। सरिता ने उनसे डिनर के लिए कहा और इस तरह से दोनों की दोस्ती हुई, और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदली हुए 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा वेदांत है जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…