Entertainment News

राधिका मर्चेंट ने अरंगेत्रम में किया ये खास डांस, नीता और मुकेश अंबानी ने बहु के लिए रखी थी ये सेरेमनी

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहु के लिए रविवार को एक स्पेशल सेरेमनी रखी थी. ये सेरेमनी जियो वर्ल्ड सेंटर में रखी गयी थी जिसमे कई सेलेब्स ने शिरकत भी की थी.

Ambanis Host Arangetram Event For Son’s Fiancee Radhika Merchant

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट के लिए रविवार को अरंगेत्रम सेरेमनी रखी। ये सेरेमनी किसी शास्त्रीय नर्तक या नर्तकी के प्रशिक्षित होने के बाद स्टेज पर पहली बार डांस परफॉर्मेंस के लिए होती हैं। राधिका मर्चेंट एक क्लासिकल डांसर हैं, उनके पहली बार स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए ये सेरेमनी आयोजित की गयी थी. वही इस सेरेमनी में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, जैसमिन भसीन और अली गोनी सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी.

राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है. इन वीडियो में राधिका क्लासिकल डांस करते हुए नजर आ रही है. राधिका पिछले 8 सालों से भरतनाट्यम सिख रही थीं, उनकी गुरु सुश्री भावना ठाकर है. वही आपको बता दे कि राधिका की होने वाली सास नीता भी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं.

Radhika Merchant did special dance in her Arangetram

कार्यक्रम में राधिका ने पहले देवताओं को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गणेश वंदना और पारंपरिक ‘अल्लारिपु’ से अपने प्रदर्शन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लोकप्रिय भजन ‘अच्युतम केशवम’, ‘रागमालिका’ और तीन कहानियों पर प्रदर्शन किया था. इन कहानियों में ‘भगवान राम के लिए शबरी की लालसा’, ‘गोपियों के साथ भगवान कृष्ण का नृत्य’ और ‘मां यशोदा और बाल कृष्ण की कहानी’ शामिल थीं. राधिका मर्चेंट के एक्सप्रेशंस और उनका डांस बेहद खास था वही राधिका से नज़र हटा पाना मुश्किल था.

आपको बता दे राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी है. राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं । राधिका मर्चेंट ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है । राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है। 27 साल की राधिका को ट्रैकिंग, स्विमिंग और किताबें पढ़ना पसंद हैं।

Radhika Merchant’s Debut Dance Performance
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago