Entertainment News

खुल्लम खुल्ला प्यार करने पर ट्रोल हुए ये टीवी सितारे

बॉलीवुड हो या टेलीविज़न कई सेलेब्स ऐसे है जो अपने लव लाइफ को बेहद ही पर्सनल और प्राइवेट रखते है लेकिन वही कुछ सेलेब्स अपने प्यार को खुले आम जताने में हिचकिचाते नहीं है. लेकिन इन सेलेब्स को कभी कभी अपना प्यार खुले आम दिखाना भरी पड़ जाता है और ट्रोलर के निशाने आ जाते है. कई सेलेब्स ऐसे है जो एयरपोर्ट पर खुल्लम-खुल्ला प्यार करने की वजह से कुछ समय से ट्रोलर्स के निशाने पर आये है. तो आइये देखते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.

शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी (Shefali Jariwala and Parag Tyagi)

टेलीविज़न एक्टर पराग त्यागी कुछ समय पहले अपने शो की शूटिंग के बाद मुंबई लौटे। पराग के वापस आने की ख़ुशी में उनकी वाइफ और कांटा लगा सांग की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंचनी। शेफाली ने जैसे ही पराग को आते देखा तो वो दौड़ कर उनसे गले मिलने पहुंची और पत्नी का प्यार देख पराग ने भी उन्हें उठा लिया और इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को किस किया जो शायद ट्रोलर्स को नहीं भाया और उन्होंने इस कपल को ओवर एक्टिंग की दुकान बता दिया.

राहुल वैद्य और दिशा परमार (Rahul Vaidya and Disha Parmar)

बिग बॉस 14 के रनर अप रहे सिंगर राहुल वैद्य भी खतरों के खिलाडी सीजन 11 में नज़र आएंगे. इस शो की शूटिंग के लिए निकलने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार पर खूब प्यार बरसाया था। राहुल कभी घुटने पर बैठ दिशा को मनाते तो कभी किस करते हुए नजर आये थे जो लोगो को रास नहीं आया और लोगों ने इन दोनों को खूब ट्रोल कर डाला.

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद (Divya Agarwal and Varun Sood)

खतरों के खिलाडी सीजन 11 में नज़र आने वाले वरुण सूद ऑनर उनकी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल भी ट्रोलर्स के निशाने पर आगयी. कुछ समय पहले वरुण खतरों के खिलाडी शो की शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना हो रहे थे ऐसे में दिव्या उन्हें एयरपोर्ट तक सी ऑफ करने आयी थी. वरुण ने दिव्या को बाई करने से पहले उन्हें लिप किस किया हालांकि इस दौरान दोनों ने मास्क पहना हुआ था पर ट्रोलर्स को उनका ये प्यार कुछ खास पसंद नहीं आया जिसकी वजह से इस कपल को काफी ताने सुनने पड़े.

जैस्मिन भसीन और अली गोनी (Jasmin Bhasin and Aly Goni)

बिग बॉस सीजन 14 के पॉपुलर लव बर्ड जैस्मिन और अली गोनी को भी ट्रोलर्स ने नहीं छोड़ा. पिछले हफ्ते इस छपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां जैस्मिन अली को सी ऑफ करने आयी थी और इस दौरान जैस्मिन ने अली को बेहद टाइट से पकड़ कर गले लगा लिया इसके बाद ट्रोलर्स ने जैस्मिन को काफी ट्रोल किया.

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Yuvika Choudhary and Prince Narula)

बिग बॉस के घर में बनी युविका प्रिंस की जोड़ी क्यूट कपल में से एक है. लेकिन ट्रोल करने वालो ने इन दोनों को अपना निशाना बनाया. कुछ समय पहले एयरपोर्ट से दोनों की एक तस्वीर सामने आयी थी जिस पर लोगों ने इन दोनों को खूब ताने मारे थे.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में देखा जायेगा. दिव्यांका भी जब शो की शूटिंग के लिए केपटाउन जा रही थी तब उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने उनके पति विवेक दहिया आये थे. वही एयरपोर्ट पर दिव्यांका विवेक से दूर जाते हुए रोने लगी और विवके उनको प्यार से चुप कराते नज़र आये थे. लेकिन ट्रोलर्स को इस क्यूट कपल का क्यूट मूमेंट कुछ हज़म नहीं हुआ.

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया (Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa)

टेलीविज़न की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह भी खुले आम अपनी पति हर्ष से एयरपोर्ट पर प्यार जता चुकी है.लेकिन ट्रोलर्स को इनका प्यार भी पसंद नहीं आया और उन्होंने दोनों को ट्रोल कर डाला. साथ साथ ट्रोलर्स ने इन दोनों के खुल्लम-खुल्ला प्यार को दिखावा तक बता डाला.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha Kakkar and Rohanpreet Singh)

इंडियन आइडल की जज और बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस लिस्ट में शामिल है. नेहा की शादी के बाद उनके पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एयरपोर्ट की एक तस्वीर सामने आयी थी. जिसे देख लोगो ने उन्हें खूब खरी खोटी सुना डाली.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

2 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago