टीवी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ से चर्चा में आई बंगाली मॉडल और एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली एक बार फिर चर्चा में हैं. राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिम्पी गांगुली अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में है. दरअसल डिम्पी जल्दी ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. डिम्पी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है.
एक्ट्रेस डिम्पी गांगुली जल्द ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. डिम्पी ने सोशल मीडिया पर अपने पहले दोनों बच्चों के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते गए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. तस्वीर में डिम्पी की बेटी रिआना उनके बेबी बंप पर किस करती दिखी वहीं डिम्पी ने अपने बेटे आर्यन को गोद में उठा रखा था. तस्वीर शेयर कर डिम्पी ने लिखा: मेरे लिए, मैंने अब तक का सबसे संतुष्टिदायक और पूरा करने वाला प्यार अनुभव किया है, जो मुझे मेरे बच्चों से मिला है। अपने दुख, सुख और गुस्से में, नींद में और भूख के क्षणों में वह सिर्फ आपको सोचते हैं, आपको भगवान तक का दर्जा दे डालते हैं।
डिम्पी आगे लिखती है: वो आसन जो उनकी दुनिया की सभी समस्याओं को हल कर सकता है, वो है जो मुझे हर एक दिन एक उद्देश्य देता है, एक बेहतर इंसान बनने के लिए, अंधेरे में भी दुनिया को आशावादी आंखों से देखने के लिए। जो दर्दनाक और न्यायपूर्ण है उसे छोड़ दें, खुश हूं कि दुनिया मेरे बारे में चाहे कोई भी फैसला ले, मैं हमेशा उनकी मां रहूंगी।
एक्ट्रेस डिम्पी ने टीवी रियलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ के दौरान राहुल महाजन से नेशनल टीवी पर शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा न चल सका दोनों के बीच दरार आ गयी और शादी के पांच साल बाद साल 2015 में राहुल और डिम्पी ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। वही डिम्पी ने राहुल महाजन पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था.
राहुल से तलाक लेने के बाद डिम्पी ने साल 2015 में बिजनेसमैन रोहित रॉय के साथ दूसरी शादी रचाई। शादी के बाद डिम्पी परिवार के साथ दुबई में शिफ्ट हो चुकी हैं. रोहित और डिम्पी के पहले दो बच्चों के रूप में एक बेटी और एक बेटा है दोनों जल्द ही अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करेंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो डिम्पी जोर का झटका, कहानी चंद्रकांता की, नच बलिए 5 और बिग बॉस 8 जैसे शोज में नज़र आ चुकी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…