बिग बॉस 14 के रनर अप रहे सिंगर राहुल वैद्य ने इस शो के दौरान टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रपोज़ किया था. जिसके बाद शो में आके दिशा ने राहुल के परपोज़ का जवाब हां में ही दिया. जिसके बाद से अब ये कपल इंडस्ट्री का काफी चर्चित कपल बन गया है. खबरे थी की यह कपल कुछ समय में शादी करने वाला है लेकिन हाल ही सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा की दूल्हा-दुल्हन बने कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिसके बाद फैंस ये कयास लगा रहे है कि इन कपल ने गुपचुप शादी कर ली है.
टेलीविज़न के चर्चित कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य की हाल ही में सोशलमीडिए पर दूल्हा दुल्हन बने कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. तस्वीरों में दोनों जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं तो सभी को लग रहा है कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. लेकिन ऐसा नहीं है दोनों का ये दूल्हा दुल्हन वाला लुक उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का है.
दरअसल, एक म्यूज़िक वीडियो में दोनों साथ नज़र आने वाले हैं और इसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान की ये तस्वीरें वायरल हुई हैं. इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग इन दिनों नॉर्थ इंडिया में चल रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल और दिशा इस जून में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाले है. जिसकी तैयारियां भी लगभग शुरु हो चुकी हैं दोनों एक दूसरे के साथ खूब खुश नज़र आते हैं. फैंस भी इनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटिड है. जल्द ही दोनों का म्यूजिक एल्बम आने वाले है. बिग बॉस से आने के बाद दोनों साथ वेकेशन पर भी गए थे,इस वेकेशन की खास बात यह थी कि वेकेशन के लिए राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर बुक किया था. कई बार दोनों को साथ स्पॉट किया जाता दोनों के दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रहे है.
दोनों की लव स्टोरी एक कमेंट से शुरू हुई थी. जिसके बाद दोनों किसी वीडियो एल्बम के लिए ही मिले थे जो काफी हिट रहा था यहीं से दिशा और राहुल की नज़दीकिया बढ़ी थीं. धीरे धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. वही बिग बॉस 14 में नेशनल टेलीविज़न पर राहुल ने दिशा परमार के जन्मदिन पर उन्हें प्रपोज किया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…