Entertainment News

राहुल वैद्य से अनुष्का शर्मा तक सिद्धार्थ के निधन की कवरेज पर पैपराजी पर भड़के ये सेलेब्स

टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन ने उनके परिवार वालों को और उनके चाहने वालो को गहरा सदमा दे दिया है. 3 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गए. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा स्थित श्मशान घाट पर हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर मीडिया की भारी भीड़ भी मौके पर मौजूद थी. भीड़ के बीच पुलिस की कड़ाई के बावजूद दिवंगत अभिनेता के परिजन और दोस्तों को श्मशान घाट में दाखिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद सेलेब्स दिवंगत सिद्धार्थ की मीडिया कवरेज को लेकर बुरी तरह भड़क गए और जमकर मीडिया के खिलाफ अपना गुस्सा जता रहे है. तो आइये जानते है कौन कौन से सेलेब्स मीडिया पर भड़के है.

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)

Kushal Tandon lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

कुशाल टंडन मीडिया की कवरेज की वजह से काफी नाराज नजर ए. जसिके बाद अपनी नाराज़गी जताते हुए कुशाल ने सोशल मीडिया क्विट कर दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए कुशाल ने लिखा कि वे कुछ समय के लिए सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं. उन्होंने तब तक लोगों से सोशल रहने और अपने परिवार में रहने के लिए कहा है.

जाकिर खान (Zakir Khan)

Zakir Khan lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

पॉपुलर कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक लम्बी पोस्ट शेयर करते हुए सिद्धार्थ के निधन को लोगों के लिए सिर्फ एक तमाशा बताया है.  जाकिर खान अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा, ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते, इसलिए नहीं है कोई लाइन, कोई सीमा, तुम्हारी लाख उनके लिए कोई रुह निकला हुआ जिस्म नहीं। बस तस्वीर लेने का एक और मौका है। जितनी हो सके उतनी।’

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

 बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस पर अपनी नाराज़गी जताई है. अनुष्का शर्मा ने पॉपुलर कॉमेडियन जाकिर खान की ही पोस्ट को अपने इंस्टास्टोरी पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर हुई मीडिया कवरेज के खिलाफ अपना गुस्सा जताया है.

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

Rahul Vaidya lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

सिंगर राहुल वैद्य ने सिद्धार्थ के निधन पर गुस्सा जताते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा:  ‘हमारे देश में एक फ्यूनरल मैनेजमेंट एजेंसी की वाकई बहुत जरुरत है।’

दिशा परमार (Disha Parmar)

Disha Parmar lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी मीडिया पर नाराज़गी जताई है.  दिशा परमार ने भी दुख की घड़ी में बेसुध पड़ीं शहनाज गिल की तस्वीरें लेने वालों के खिलाफ अपनी इंस्टास्टोरी पोस्ट के जरिए गुस्सा निकाला। उन्होंने शहनाज की तस्वीर लेने वाले लोगो के लिखा कि: एक दुखी महिला के मुँह पर कैमरा दिखाना ताकि आप उसका रिएक्शन ले सके ये बेहद असंवेदनशील है. यह समझना इतना कठिन क्यों है. यह अवास्तविक है.

कृति सेनॉन (Kriti Sanon)

Kriti Sanon lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन भी मीडिया पर अपना गुस्सा जताया है.  कृति सेनॉन ने भी जाकिर खान की पोस्ट को इंस्टास्टोरी पर शेयर कर अपना गुस्सा जताया था.

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)

Himanshi Khurana lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

हिमांशी खुराना और शहनाज़ गिल के बीच कट्टर दुश्मन रही है लेकिन इस दुःख की घडी में हिमांशी शहनाज गिल की सपोर्ट में उतरी और हिमांशी ने शहनाज गिल की तस्वीरें लेते हुए मीडिया को अपनी पोस्ट से खूब खरी खोटी सुनाई।

गौहर खान (Gauahar Khan)

Gauahar Khan lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा: ‘यह शर्मनाक है. सभी मीडिया हाउस को इस तरह की कवरेज पर शर्म आनी चाहिए! आपको अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा करते हैं जिसने किसी प्रियजन को खो दिया है! तमाम मीडिया हाउस आप किसी ट्रेजेडी को भी सनसनीखेज बनाने वाले हैं, जिसके लिए आपको शर्म आनी चाहिए.’

सुयश राय (Suyyash Rai)

Suyyash Rai lash out paparazzi on sidharth sukla’s death covrage

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने भी मीडिया को खूब खरी खोटी सुनाई है. सुयश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि: कृपया!! डियर मीडिया यह बहुत ही अच्छा लगता है कि कैसे आप आते हैं और हमारे कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं और खुशी का हिस्सा बनते हैं और मुझ पर विश्वास करते हैं, हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और इससे छुआ हुआ महसूस करते हैं. लेकिन, आज के दिन जब किसी ने अपना प्यार खो दिया है आप सभी को उन्हें उनके अपने स्थान पर रहने देना चाहिए और उन्हें उनका समय देना चाहिए उनके अपने के साथ. ताकि, वह उन्हें सुकून से एक आखिरी गुडबाय कह सकें. जानता हूं, आप अपना काम कर रहे हैं, लेकिन यह मेरी दिल से रिक्वेस्ट है कि ऐसे मौकों को सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहने दें.’

Akansha Sharma

Recent Posts

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

1 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago

जिंदल हाउस से लेकर डिक्सन हाउस तक, दिल्ली के आलिशान घर

दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…

2 महीना ago