बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. राजीव कपूर का निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है. अभी ऋषि कपूर के निधन को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि अब राजीव कपूर दुनिया को अलविदा कह गए. वही बॉलीवुड में पांच पीढ़ियों और 37 सदस्यों वाली कपूर फैमिली को फर्स्ट फैमिली कहा जाता है. कपूर फैमिली से कई लोगो ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, लेकिन बॉलीवुड में कपूर फैमिली के कुछ सदस्य अपनी जगह नहीं बना पाए जब की कई ने बॉलीवुड को सुपर हिट फिल्मे दी है. आज हम आपको बताते है कपूर फैमिली के वो कौन से मेंबर है जो बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो पाए.
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)
फिल्म राम तेरी गंगा मैली से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राज कपूर के बेटे राजीव कपूर को कई फिल्मो में देखा गया है, लेकिन राजीव कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में ज्यादा चल नहीं पाए थे. राजीव ने बॉलीवुड को कई फ्लॉप फिल्मे दी थी. बॉलीवुड में सफलता ना मिल पाने की वजह से उन्होंने फिल्म की इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. वही राजीव इंडस्ट्री को छोड़ने के 30 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में वापस कदम रखने वाले थे लेकिन उनकी हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गयी.
आदित्य राज कपूर (Aditya Raj Kapoor)
शम्मी कपूर और गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर कपूर फैमिली के चौथी जनरेशन से है, आदित्य ने बॉलीवुड में सिस्टेंट डायरेक्टर, डायरेक्टर, राइटर और एक्टर के तौर पर काम किया है. साल 2010 में आदित्य ने फिल्म चेज में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उन्हें बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर पहचान नहीं मिली. जिसके बाद आदित्य दीवानगी ने हद कर दी, से यस और नो और यमला पगला दीवाना 2 जैसी फिल्मों में बतौर साइड एक्टर नजर आए हैं.
करण कपूर (Karan Kapoor)
1986 की फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रतखने वाले करण कपूर शशि कपूर और जैनिफर के बेटे और राज कपूर के पोते थे. करण, को लोहा और अफसर जैसी फिल्मों में देखा गया था लेकिन वो अपने लुक की वजह से बॉलीवुड में नहीं चल पाए. करण का यूरोपियन लुक था जिस वजह से उन्हें बतौर एक्टर कामयाबी नहीं मिली. फिल्मो में काम न मिल पाने के बाद करण फोटोग्राफी करने लंदन गए और वहीं सेटल हो गए.
कुनाल कपूर (Kunal Kapoor)
1972 में इंग्लिश फिल्म सिद्धार्थ से शशि कपूर और जैनिफर कपूर के बेटे कुनाल कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. कुनाल कपूर को जुनून, आहिस्ता-आहिस्ता, उत्सव और त्रिकाल जैसी फिल्मों में देखा गया. साल 1987 कुनाल खुद की एडफिल्म कंपनी बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. लेकिन कुछ समय बाद कुनाल ने फिल्मो में वापसी की. सिंह इज ब्लिंग फिल्म में ऐमी जैक्सन के पिता की भूमिका निभाकर कुनाल ने इंडस्ट्री में कमबैक किया था. आखिरी बार कुनाल साल 2019 की फिल्म पानीपत में शुजा-उद-दौला के रोल में नज़र आए थे.
संजना कपूर (Sanjana Kapoor)
शशि कपूर बॉलीवुड के मेगा स्टार थे लेकिन उनके तीनो बच्चे बॉलीवुड में अपना जगह नहीं बना पाए. शशि कपूर की बेटी संजना ने भी फिल्मों में काम किया है लेकिन संजना को भी अपने भाइयों की तरह बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली. साल 1989 में संजना बतौर लीड हीरो हीरालाल फिल्म में नजर आई थी लेकिन बॉलीवुड में जगह ना बना पाने की वजह से संजना ने इंडस्ट्री छोड़ दी.
अरमान जैन (Armaan Jain)
राज कपूर के नाती और रीमा कपूर के बड़े बेटे अरमान जैन ने भी फिल्म की दुनिया में कदम रखा था. साल 2014 में अरमान जैन ने फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन अरमान की इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया था.
आदर जैन (Aadar Jain)
आदर जैन रीमा कपूर के छोटे बेटे और अरमान जैन के छोटे भाई है. अपने बड़े भाई की तरह आदर ने भी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था. आदर ने साल 2017 की फिल्म कैदी बैंड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. सके बाद आदर खेल-खेल में फिल्म का हिस्सा रहे. आदर ने बॉलीवुड में दो फिल्मे की है लेकिन उन्हें एक्टिंग से पहचान नहीं मिली. आदर फिलहाल बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया से रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते है.