रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कीर्ति का किरदार निभा कर लाखो दिलो में अपनी जगह बना ली है। अपने करियर के पिक पर मोहिना ने टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस कपल की शाही शादी की कई फोटोज सामने आ चुकी है जिसमें दुल्हा और दुल्हन का राजसी अंदाज देखा जा सकता है। आपको बतादें कि शादी के बाद इस रॉयल कपल का रिसेप्शन और विदाई 9-10 नवंबर को रीवा में हुआ और अब मोहिना देहरादून अपने ससुराल पहुंच गई है।
मोहिना ने शादी के पहले अपने इंटरव्यू में कहा था की वो शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देगी । हाल ही में राजकुमारी मोहिना शादी के बाद पहली बार किसी इवेंट में शामिल हुई। मोहिना Frederique Constant India की ब्रांड फ्रेंड के तौर पर दिल्ली में हुए इवेंट में उनके वाच के न्यू कलेक्शन का उद्घाटन करने पहुंची थी। मोहिना ने द ओबेराय नई दिल्ली और द ग्रेट इंडिया प्लेस में स्विट्जरलैंड के विशिष्ट अतिथि के साथ बातचीत भी की।
राजकुमारी मोहिना दुनिया भर में पहली महिला है जिसे फ्रेडरिक कॉन्स्टेंट द्वारा घड़ी के नए संस्करण को उपहार में दिया गया।
मोहिना के साथ ही उनके भाई दिव्य राज सिंह को भी टीम फ्रेडरिक कॉन्स्टेंट ने अपने न्यू कलेक्शन की वाच गिफ्ट दी जो दिव्य राज सिंह की पसंद के अनुसार Devanagari Script में कस्टमाइज की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहिना एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ ही वह एक रॉयल फैमली से संबंध रखती हैं। मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं और काफी रॉयल जिंदगी जीती हैं। मोहिना ने डांस रियलिटी शो DID में पार्टिसिपेट किया था और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। टीवी सिरियल में काम करने के साथ ही वह कोरियोग्राफर भी हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…