रकुल प्रीत सिंह साउथ और हिंदी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रकुल अभिनेत्री के साथ साथ एक मॉडल भी रह चुकी है. रकुल अक्सर अपनी फिल्मों, तस्वीरों और लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. वही फैंस भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में जानने के काफी इच्छुक रहते है तो आइये आज हम रकुल प्रीत सिंह से जुडी बाते आपको बताते है.
रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. रकुल के पिता राजेंद्र सिंह भारतीय आर्मी में रिटायर हो चुके कॉर्नल है, और उनकी माता कुलविंदर सिंह सेल्फ एम्प्लोयी है. वही राकुल का एक छोटा भाई अमन प्रीत सिंह है.
रकुल प्रीत ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के धौला कुआँ में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मैथमेटिक्स में दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस और मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। वही रकुल कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर रह चुकीं हैं. कॉलेज के दिनों में ही रकुल ने मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का सोचा और दिल्ली से मुंबई चली आयी.
रकुल प्रीत सिंह ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा रह चुकी है यहां उन्हें मिस फ्रेश फेस, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस टैलेंटेड और मिस ब्यूटीफुल आईज के टाइटल मिले थे. इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के लिए सिनेमा के दरवाजे खुल गए थे. रकुल ने साल 2013 में आयी तेलुगु फिल्म ‘केरातम’ से अपना अभिनय डेब्यू किया था. इसके बाद रकुल ने तमिल फिल्म ‘थाड़ीयारा थाक्का’ से अपना तमिल में डेब्यू किया था.
इसके बाद साल 2014 में रकुल ने बॉलीवुड में एंट्री की. रकुल ने साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से अपना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ हिमांश कोहली नज़र आये थे. वही इस फिल्म को काफी सफलता मिली थी. वही यह फिल्म उस साल की बॉक्स-ऑफिस पर पहली सफल फिल्म थी.
इसके बाद रकुल ने कई भाषाओं में कई सफल फिल्में की. इनकी सफल फिल्मों में ‘वेंकताद्री एक्सप्रेस’, ‘करंट थीगा’, ‘रफ़’, ‘किक 2’, ‘ध्रुवा’, ‘स्पाइडर’, ‘थीरण अधिगारम ओंद्रू’ आदि शामिल हैं. वही रकुल हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है.
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर के अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक रकुल प्रीत की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपए है. वही रकुल एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ फीस लेती हैं. फिल्मों के सिवा रकुल कई ब्रांड के एंडोर्समेंट, एड कैंपेन भी करती है और इससे वो करीब 50 लाख रुपए की कमाई करती हैं. वही फिटनेस फ्रिक रकुल 3 ट्रेनिंग जिम की मालकिन भी हैं. रकुल के 2 जिम हैदराबाद में हैं, तो 1 विशाखापटनम में है. इन जिम को रकुल अपने भाई अमन प्रीत सिंह के साथ मिल कर चलाती है.
रकुल का हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में 16 हजार वर्ग फीट में बना एक विशाल बंगला है. इसके अलावा रकुल के पास मुंबई और वाईजैग में भी प्रॉपर्टी है. रकुल प्रीत के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें मर्सिडीज बेंज, GLE, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, BMW5 20D जैसी करोड़ों की शानदार गाड़ियां शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत इन दिनों एक्टर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही है. कुछ महीनों पहले ही रकुल और जैकी ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया है. दोनों कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. शुरुआत में दोनों ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा लेकिन कुछ समय बाद इसका खुलासा कर दिया.
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…