Entertainment News

राम चरण की करोड़ो में है नेट वर्थ, खुद की एयरलाइन और करोडो के घर कार के है मालिक

साउथ के सुपरस्टार रामचरण इन दिनों राजामौली की फिल्म आरआरआर को लेकर खूब सुर्खियों में है. साउथ में रामचरण की काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, इस फिल्म ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. फिल्म ने पहले दिन बाहुबली 2 के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओपनिंग पर देश भर के सिनेमाघरों से 135 करोड़ रुपये की और वर्ल्ड वाइड 223 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म में एक्टर राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभा रहे है वही फिल्म के इस किरदार के लिए रामचरण ने 45 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. तो आइये जानते है करोड़ो में कमाई करने वाले साउथ सुपरस्टार राम चरण की नेटवर्थ कितनी है और उनका लाइफ स्टाइल कैसा है.

Ram Charan’s net worth is in crores

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है, रामचरण लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. रिपोर्ट के अनुसार राम चरण की कुल नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपये है. राम चरण की महीने की इनकम 3 करोड़ से ज्यादा है और सालाना कमाई साल की 30 करोड़ से भी ज्यादा है वही राम चरण एक फिल्म के लिए 20 करोड़ फीस चार्ज करते है. एक्टर के सिवा राम चरण शानदार बिज़नेसमेन भी है राम चरण का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम कोन्निडेला है इसके सिवा राम चरण एयरलाइन ट्रू जेट और हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब के मालिक हैंं।

हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में राम चरण का एक आलीशान विला है, जिसकी कीमत करीब 38 करोड़ रुपये है. इस घर में अभिनेता अपनी फैमिली के साथ रहते हैं वही ये घर 25 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. हैदराबाद के सिवा राम चरण मुंबई के एक आलीशान घर के मालिक हैं.

Ram Charan’s villa worth in crores

राम चरण को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में 5.8 करोड़ की एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और रेंज रोवर वोग जैसी करोड़ों की लग्जरी कार शामिल है.

आपको बता दे कि रामचरण सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं उन्होंने साल 2007 में फिल्म चिरुथा से अपने करियर की शुरुआत की थी. राम चरण अभिनेता होने के साथ साथ एक डांसर भी हैं. राम चरण ने साल 2012 में उपासना कामिनेनी से शादी की थी. उपासना कामिनेनी एक बिजनेसवुमन हैं. उपासना वह ‘अपोलो लाइफ’ की वाइस चेयरपर्सन और ‘बी पॉजिटिव मैगजीन’ की एडिटर-इन-चीफ हैं.

Ram Charan’s love life

राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज समय में हुई थी दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों एक आम दोस्त की तरह थे लेकिन एक समय ऐसा आया जब जब राम चरण अपने काम के चलते विदेश गए तब दोनों को एक दूसरे की याद सताने लगी थी जिसके बाद दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती प्यार में बदल चुकी है. जिसके बाद राम चरण ने अपनी साल 2009 में आयी फिल्म ‘मगधीरा’ के रिलीज के बाद उपासना को डेट करना शुरू किया. इसके बाद साल 2011 में कपल ने सगाई की फिर साल 2012 में दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लिए. शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शनआयोजित की थी जिस में कई दिग्गज फ़िल्मी सितारे और राजनीति के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago