Entertainment News

रणबीर से दीपिका तक इन बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्मों में लीड रोल बिना फीस लिए किया

बॉलीवुड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़ कर एक शानदार फिल्में बनाई जाती है. वही इन फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये लगते है साथ ही फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले सेलेब्स को भी करोड़ों फीस देनी पड़ती है. लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने फिल्मों में लीड किरदार निभाने के बाद भी कोई फीस नहीं ली. तो आइये जानते है कौन कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने बिना फीस के फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

Ranbir kapoor did lead role in Brahmāstra: Part One without charging fees

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीड किरदार में नज़र आए है.पहले खबरे आयी थी की इस फिल्म के लिए रणबीर ने मोटी फीस वसूली है लेकिन रणबीर ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. फिल्म में रणबीर शिवा के किरदार में नज़र आएंगे, जिसका अस्त्रों से गहरा नाता होता है।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

Shahid Kapoor did lead role in Haider without charging fees

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर साल 2014 में कश्मीर के युवाओं पर आधारित फिल्म ‘हैदर’ में नज़र आये थे. इस फिल्म में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस बेहतरीन थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. वही इस फिल्म में लीड किरदार निभाने के बाद भी शाहिद ने कोई फीस नहीं ली थी.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone did lead role in Om Shanti Om without charging fees

बॉलीवुड में इस समय की महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण भी फिल्म में बिना फीस के लीड किरदार निभा चुकी है. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम से की थी. इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस थी लेकिन उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ली थी. डेब्यू फिल्म में ही दीपिका को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के साथ काम करने का मौक़ा मिला था.

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)

Farhan Akhtar did lead role in Bhaag Milkha Bhaag without charging fees

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर फरहान अख्तर भी इस लिस्ट में शामिल है. फरहान अख्तर ने साल 2013 में निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह का मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में फरहान ने अपने अभिनय का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड भी मिला था. वही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी, इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी लेकिन बतौर आशीर्वाद उन्होंने 11 रुपये लिए थे.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

Amitabh Bachchan did lead role in Black without charging fees

रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर साल 2005 में आयी फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन लीड किरदार में थे लेकिन उन्होंने इस शानदार फिल्म में काम करने के लिए फीस नहीं थी. अमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट से इतनी पसंद आयी की उन्होंने इसे फ्री में कर दिया.

मीना कुमारी (Meena Kumari)

Meena Kumari did lead role in Pakeezah without charging fees

60 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी मीना कुमारी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1972 में कमाल अमरोही की क्लासिक फिल्म पाकीज़ा में मीना कुमारी लीड किरदार में नज़र आयी थी. इस फिल्म में काम करने के लिए मीना कुमारी ने फीस नहीं ली थी. फिल्म के लिए मीना कुमारी ने सिर्फ़ 1 रूपये का टोकन अमाउंट लिया था. वही ये फिल्म दुर्भाग्य से उनकी आख़िरी फिल्म थी, जिसके रिलीज़ के कुछ हफ़्ते बाद ही लिवर की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था.

Ranbir Kapoor to Deepika Padukone these Bollywood celebrities did lead role in film without charging any fees
Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago