बॉलीवुड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक से बढ़ कर एक शानदार फिल्में बनाई जाती है. वही इन फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये लगते है साथ ही फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले सेलेब्स को भी करोड़ों फीस देनी पड़ती है. लेकिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने फिल्मों में लीड किरदार निभाने के बाद भी कोई फीस नहीं ली. तो आइये जानते है कौन कौन से ऐसे सेलेब्स है जिन्होंने बिना फीस के फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई.
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में लीड किरदार में नज़र आए है.पहले खबरे आयी थी की इस फिल्म के लिए रणबीर ने मोटी फीस वसूली है लेकिन रणबीर ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है. फिल्म में रणबीर शिवा के किरदार में नज़र आएंगे, जिसका अस्त्रों से गहरा नाता होता है।
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर शाहिद कपूर साल 2014 में कश्मीर के युवाओं पर आधारित फिल्म ‘हैदर’ में नज़र आये थे. इस फिल्म में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस बेहतरीन थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. वही इस फिल्म में लीड किरदार निभाने के बाद भी शाहिद ने कोई फीस नहीं ली थी.
बॉलीवुड में इस समय की महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण भी फिल्म में बिना फीस के लीड किरदार निभा चुकी है. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ओम शांति ओम से की थी. इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस थी लेकिन उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए एक रुपये भी फीस नहीं ली थी. डेब्यू फिल्म में ही दीपिका को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के साथ काम करने का मौक़ा मिला था.
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर फरहान अख्तर भी इस लिस्ट में शामिल है. फरहान अख्तर ने साल 2013 में निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह का मुख्य किरदार निभाया था. इस फिल्म में फरहान ने अपने अभिनय का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड भी मिला था. वही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी, इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी लेकिन बतौर आशीर्वाद उन्होंने 11 रुपये लिए थे.
रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर साल 2005 में आयी फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन लीड किरदार में थे लेकिन उन्होंने इस शानदार फिल्म में काम करने के लिए फीस नहीं थी. अमिताभ बच्चन को फिल्म की स्क्रिप्ट से इतनी पसंद आयी की उन्होंने इसे फ्री में कर दिया.
60 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी मीना कुमारी भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 1972 में कमाल अमरोही की क्लासिक फिल्म पाकीज़ा में मीना कुमारी लीड किरदार में नज़र आयी थी. इस फिल्म में काम करने के लिए मीना कुमारी ने फीस नहीं ली थी. फिल्म के लिए मीना कुमारी ने सिर्फ़ 1 रूपये का टोकन अमाउंट लिया था. वही ये फिल्म दुर्भाग्य से उनकी आख़िरी फिल्म थी, जिसके रिलीज़ के कुछ हफ़्ते बाद ही लिवर की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…