पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपडेट हो रही है. ये इंडस्ट्री अब पूरे देश में अपने पैर जमाती जा रही है। वही अब भोजपुरी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस इंडस्ट्री में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां है जो बॉलीवुड हसीनाओं को भी कड़ी टक्कर देती हैं. वही ये एक्ट्रेस एक्ट्रेस एक्शन के मामले में हीरो से कम नहीं है. तो आइये आज जानते है भोजपुरी इंडस्ट्री की कौन कौन सी एक्ट्रेस एक्शन हीरो है.
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. रानी ने अपने फिल्मी करियर में अब तक लगभग 465 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स दिये हैं. रानी चटर्जी ने फिल्मों में विलेन को खूब धोया है। एक्शन के मामले में रानी हीरो को भी पछाड़ देती है.
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम दुबे भी अपनी एक्शन फिल्मों के लिये काफी पॉपुलर हैं. पूनम दुबे के जबरदस्त एक्शन के चलते उन्हें अधिकतर एक्शन फिल्में ऑफर की जाती हैं. पूनम एक्शन सीन्स को बखूबी निभाती हैं, उनके एक्शन से विलन भी डर जाते है.
भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेस में शामिल अक्षरा सिंह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती है और वही एक्शन के मामले में हीरो को पछाड़ देती है. अक्षरा ने भी कई ऐक्शन फिल्में की हैं जिनमें उनका ऐक्शन जबरदस्त रहता है। फिल्मों में जब अक्षरा गुंडों की पिटाई करती हैं तो दर्शक तालियां और सीटियां बजाने लगते हैं.
भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार अंजना सिंह ने भी अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन किए हैं। अंजना को भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्शन करने वाली सबसे बड़ी हिरोइन माना जाता है. वही उन्हें ज्यादातर एक्शन फिल्मों में हो देखा गया है.
मिस जम्मू रह चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अनारा कई फिल्मों में अपने एक्शन से कमाल दिखा चुकी हैं. अनारा जब एक्शन रूप में आतीं हैं तो विलेन पर हमेशा भारी पड़ती हैं. फैंस भी अनारा को एक्शन रूप में देखना पसंद करते है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. यामिनी अपने एक्शन सीन के लिए काफी पॉपुलर है. फिल्म में यामिनी का मारधाड़ वाला अंदाज़ देख कर लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते है. यामिनी के अंदाज़ के आगे विलन भी ढीले पड़ जाते है.
भोजपुरी की पॉपुलर ऐक्ट्रेस निधि झा भी फिल्मों में अपने एक्शन के लिए जानी जाती हैं। निधि ने अपने करियर में कई एक्शन फिल्में की है. अपने एक्शन से निधि विलेन के छक्के छुड़ा देती है. फैंस को भी निधि का एक्शन अंदाज़ काफी पसंद है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…