बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है. रानी मुखर्जी आज यानी 21 मार्च को अपना 44वां जन्मदिन मना रही है. महज 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. तो आइये रानी के जन्मदिन पर जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें।
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था. रानी के पिता का नाम राम मुखर्जी था और उनकी मां का नाम कृष्णा मुखर्जी। रानी के एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम राजा मुखर्जी है. रानी के परिवार के कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मनेच्क्जी कूपर हाई स्कूल जुहू, मुंबई से ली है. प्रारंभिक शिक्षा के बाद रानी ने एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. वही रानी ने रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से अभिनय की ट्रेनिंग ले रखी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 1996 में एक बंगाली फिल्म बियेर फूल से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसमें उन्होंने सहायक अभिनेत्री का रोल किया था. बतौर लीड रानी ने साल 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से अपना करियर शुरू किया. ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पायी लेकिन रानी को फिल्म से काफी तारीफ मिली थी. रानी ने अपने करियर में कई फिल्में की है. रानी को फिल्म गुलाम से अपनी पहली सफलता मिली इस फिल्म से ही रानी “खंडाला गर्ल” नाम से प्रसिद्ध हुई थी. ये फिल्म भी ज्यादा सफल नहीं हो पायी लेकिन रानी को फिल्म से खासा पहचान मिली. रानी की पहली बड़ी सफल फिल्म शाहरुख़ खान के साथ “कुछ कुछ होता है” रही. फिल्म में रानी का किरदार छोटा था लेकिन वो सफलता के लिए काफी थी इसके बाद रानी के हाथ कई फिल्में गई.
रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में कुछ कुछ होता है, हेलो ब्रदर, बिछू, चोरी चोरी चुपके चुपके, नायक, मुझसे दोस्ती करोगे, साथिया, चलते चलते, एल ओ सी कारगिल, युवा, हम तुम, वीर-ज़ारा, ब्लैक, बंटी और बबली, साथिया, पहेली, कभी अलविदा न कहना, बाबुल, तालाश, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 जैसी कई हिट फिल्मे की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने यश चोपड़ा के बेटे और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल, 2014 को इटली में एक फैमिली फंक्शन में शादी की थी. आदित्य चोपड़ा की ये दूसरी शादी थी. शादी के एक साल बाद 9 दिसंबर साल 2015 में रानी और आदित्य के घर बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम आदिरा चोपड़ा है. शादी के बाद रानी बॉलीवुड से दूर हो गयी थी लेकिन कुछ समय बाद रानी ने फिल्मों में कमबैक किया था.
रानी मुखर्जी को कुछ कुछ होता है, युवा और नो वन किल्ड जेसिका फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है.
रानी मुखर्जी को फिल्म ब्लैक और हम तुम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है.
फिल्म साथिया और ब्लैक के लिए लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स पुरस्कार दिया गया. रानी मुखर्जी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने एक ही फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतें है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…