सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल अपने एक गाने की बदौलत रातोरात स्टार बन गईं। रानू का पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए वीडियो क्या वायरल हुआ रानू की किस्मत के सितारे ही चमक गए। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ उनकी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए 3 गाने रिकॉर्ड कर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रानू मंडल सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं।
अब खबर आई है की रानू मंडल पर बायोपिक बनने जा रही है।
रानू मंडल पर बनने जा रही बायोपिक में नेशनल अवार्ड विनर सुदिप्ता चक्रवर्ती उनका किरदार निभाती नजर आएंगी। सुदिप्ता ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया उन्हें फिल्म ऑफर हुई है। हालांकि मुझे अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं मिली है। मैंने यह फैसला किया है कि मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही यह किरदार निभाऊंगी।
पत्रकार से फिल्ममेकर बने ऋषिकेश मंडल फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का नाम ‘प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल’ होगा। जिसमें रानू मंडल की वेस्ट बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर दिखाया जाएगा।
ऋषिकेश ने कहा- सुदिप्ता चक्रवर्ती को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक हां नहीं की है। मुझे लगता है अगर कोई रानू मंडल के किरदार को परफेक्शन के साथ निभा सकता है तो वह सुदिप्ता दी हैं। वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं।
अगर सुदिप्ता चक्रवर्ती फिल्म के लिए हां कहती हैं तो जल्द ही फिल्म की कास्ट फाइनल की जाएगी और अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म का म्यूजिक सिंगर-कंपोजर सिद्धू (Cactus Band) क्रिएट करेंगे।
रेलवे प्लेटफार्म पर गाना गा गुजरा करने से लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनने तक रानू मंडल की इंटरेस्टिंग कहानी के कारण वह एक बायोपिक की हकदार है, फिल्म निर्माता का मानना है इस पर फिल्म बनाने के लिए ये परफेक्ट टाइम है क्योंकि लोग रानू के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
ऋषिकेश ने आगे कहा यह फिल्म सोशल मीडिया की ताकत को भी उजागर करेगी जिसने एक रोड साइड सिंगर को स्टार बना दिया ।
स्क्रिप्ट के लिए रिसर्च करते हुए रानू मोंडल से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, ऋषिकेश ने कहा: “मैं कई बार रानू मंडल से मिलने और बात करने के बाद जो कुछ इकट्ठा किया है उससे पता चलता हे की वह एक शिक्षित परिवार से आती है, संगीत से प्यार करती है और बचपन से ही शौक़ीन है । वह एक सरल और प्यारी इंसान हैं, और स्वभाव से भावुक हैं। ”
ऋषिकेश ने आगे कहा: “रानू दी ने मुझे फिल्म में उनके जीवन के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाने के लिए कहा जो उन्हें चोट पहुंचाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बायोपिक के बारे में बहुत सहयोग किया है और मुझे उनके जीवन से बहुत सारी जानकारी दे कर मदद की ।” वह ईश्वर में विश्वास रखने वाली है और एक बहुत ही मददगार व्यक्ति है। वह मेरे साथ बहुत अच्छी और दयालु रही । मैंने इस फिल्म के लिए उसकी बेटी से भी बात चित की है। “
फिल्म मेकर ने गेस्ट ऍपेरेन्स के लिए रानू मंडल सी भी बात की हे ले आपभी फाइनल नहीं है की वो अपनी बायोपिक में दिखेगी या नहीं। ऋषिकेश रानू का मुंबई से लौटने का इंतज़ार कर रहे हे ताकि स्क्रिप्ट को लेकर और बाते कर ली जाये
“प्लेटफार्म सिंगर रानू मंडल ” के कुछ हिस्सों को रानू के गृहनगर रानाघाट में शूट किया जाएगा, जबकि कुछ दृश्यों मुंबई और उसके अलावा बाकि फिल्म को कोलकाता के स्टूडियो में शूट किया जायगी । फिल्म का निर्माण शुभजीत मोंडल द्वारा किया जा रहा है और अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में हिट होने की उम्मीद है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…