Entertainment News

रानू मंडल Fake तस्वीर के कारण हुई Troll, मेकअप आर्टिस्ट ने असली फोटो शेयर कर बताई सच्चाई

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुईं सिंगर रानू मंडल अब चर्चा में बनीं रहती हैं। कभी अपनी आवाज तो कभी गलत ऐटीट्यूड की वजह से रानू मंडल का नाम सुर्खियों में हे। हालांकि फिलहाल रानू मंडल अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। रानू हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उन्होंने काफी ज्यादा मेकअप कर रखा था, जिसका लोगों ने खूब मज़ाक उड़ाया।

दरअसल रानू मंडल उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में गई थीं। इस इवेंट में उन्होंने डिजाइनर लहंगे के साथ हेवी मेकअप करके रैंप वाक किया था ।लेकिन वायरल हुई तस्वीरों में दिक् रहा है की रानू मंडल का जो मेकअप किया गया था वो उनकी स्किन टोन के हिसाब से बहुत ज्यादा लाइट था जिससे रानू का चेहरा एकदम ही अलग नज़र आ रहा था।

रानू के मेकअप को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल हुए, लोगों ने उनका काफी मज़ाक उड़ाया। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनका सपोर्ट किया। इसी बीच अब रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट ने भी उन्हें सपोर्ट किया है और मेकअप की सच्चाई दिखाई है। रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी दो तस्वीर नजर आ रही हैं। एक वो तस्वीर है जो वायरल हो रही है और एक उनके असली मेकअप की तस्वीर है। दोनों तस्वीरों में रानू के मेकअप में साफ फर्क देखा जा सकता है।

फोटो के साथ संध्या ने लिखा, ‘जैसा की आप देख सकते हैं एक वो तस्वीर है, जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी वो तस्वीर है जिसे एडिट किया गया है। सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं, ये हमें हंसाते है लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर हंसना अच्छी बात नहीं है। हमें उम्मीद आप ये बात समझेंगे और असली फोटो और फेक फोटो पहचान पाएंगे। हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं।

संध्या के द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में बताया गया है की कितनी मेहनत  से उन्होंने रानू मंडल का मेकअप किया, लेकिन फेक फोटो ने सब कुछ बिगाड़ दिया।

सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल अपने एक वीडियो के जरिए ही सुपरस्टार बनी थीं।उनका यह वीडियो कोलकाता के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर अतीन्द्र चक्रबर्ती नाक के एक व्यक्ति ने बनाया था , जिसमें रानू मंडल लता मंगेशकर का सुपरहिट स़ॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है…’ गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था. खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें ‘तेरी मेरी कहानी…’, ‘आदत…’ और ‘आशिकी में तेरी…’ शामिल है।

Sunita Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago