रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुईं सिंगर रानू मंडल अब चर्चा में बनीं रहती हैं। कभी अपनी आवाज तो कभी गलत ऐटीट्यूड की वजह से रानू मंडल का नाम सुर्खियों में हे। हालांकि फिलहाल रानू मंडल अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं। रानू हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उन्होंने काफी ज्यादा मेकअप कर रखा था, जिसका लोगों ने खूब मज़ाक उड़ाया।
दरअसल रानू मंडल उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में गई थीं। इस इवेंट में उन्होंने डिजाइनर लहंगे के साथ हेवी मेकअप करके रैंप वाक किया था ।लेकिन वायरल हुई तस्वीरों में दिक् रहा है की रानू मंडल का जो मेकअप किया गया था वो उनकी स्किन टोन के हिसाब से बहुत ज्यादा लाइट था जिससे रानू का चेहरा एकदम ही अलग नज़र आ रहा था।
रानू के मेकअप को लेकर तरह-तरह के मीम्स वायरल हुए, लोगों ने उनका काफी मज़ाक उड़ाया। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनका सपोर्ट किया। इसी बीच अब रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट ने भी उन्हें सपोर्ट किया है और मेकअप की सच्चाई दिखाई है। रानू मंडल की मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनकी दो तस्वीर नजर आ रही हैं। एक वो तस्वीर है जो वायरल हो रही है और एक उनके असली मेकअप की तस्वीर है। दोनों तस्वीरों में रानू के मेकअप में साफ फर्क देखा जा सकता है।
फोटो के साथ संध्या ने लिखा, ‘जैसा की आप देख सकते हैं एक वो तस्वीर है, जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी वो तस्वीर है जिसे एडिट किया गया है। सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं, ये हमें हंसाते है लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर हंसना अच्छी बात नहीं है। हमें उम्मीद आप ये बात समझेंगे और असली फोटो और फेक फोटो पहचान पाएंगे। हम सिर्फ यही कहना चाहते हैं।
संध्या के द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में बताया गया है की कितनी मेहनत से उन्होंने रानू मंडल का मेकअप किया, लेकिन फेक फोटो ने सब कुछ बिगाड़ दिया।
सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल अपने एक वीडियो के जरिए ही सुपरस्टार बनी थीं।उनका यह वीडियो कोलकाता के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर अतीन्द्र चक्रबर्ती नाक के एक व्यक्ति ने बनाया था , जिसमें रानू मंडल लता मंगेशकर का सुपरहिट स़ॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा है…’ गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल की आवाज से इम्प्रेस होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया था. खास बात यह है कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें ‘तेरी मेरी कहानी…’, ‘आदत…’ और ‘आशिकी में तेरी…’ शामिल है।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…