पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन के पास गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों सफलता की बुलंदियों को छू रही हैं.रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वालीं रानू ने हाल ही में हिमेश रेशमिया की फिल्म तक के लिए दो गाना गा दिया है। हिमेश के साथ फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer)’ के लिए रानू ने सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी…’ और दूसरा सांग ‘आदत’ रिकॉर्ड कर लिया है जो सोशल मीडिया पर काफी तजी से वायरल हो गया है।
एक छोटे से वीडियो ने रानू मंडल की किस्मत ऐसी चमकाई कि हर कोई उनकी मधुर आवाज का दीवाना हो गया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि रानू रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर जीवनयापन करने पर मजबूर हो गई हाल ही में रानू मंडल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए।
रानू मंडल ने न्यूज एंजेसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा- ‘मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। इस पर फिल्म भी बन सकती है। यह फिल्म बहुत ही खास होगी।’ बीते दिनों को याद करते हुए रानू मंडल कहती हैं- ‘मैं फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी। अच्छे परिवार से हूं लेकिन यह मेरी नियति थी कि मैं माता-पिता से महज 6 महीने की उम्र में ही अलग हो गई थी।’
रानू ने आगे कहा- ‘दादी ने पालापोसा। हमारे पास घर था लेकिन उसे चलाने के लिए लोगों की जरूरत होती है। कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन हमेशा से ही भगवान पर भरोसा रहा। मैं परिस्थिति के मुताबिक गाना गाती थी। ऐसा नहीं था कि मुझे गाना गाने का मौका दिया गया, मुझे गाना गाने से प्यार था। इस वजह से मैं गाना गाती थी। मैं लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। मैंने उनसे रेडियो और कैसेट से सीखा। ‘ ‘
19 साल की उम्र में, रानू की शादी उसके पड़ोसी बबलू मंडल से हो गई थी और यह कपल रोजी रोटी की तलाश में पश्चिम बंगाल से मुंबई शिफ्ट गया।
रानू ने कहा- मेरे पति फिल्म अभिनेता फिरोज खान के घर में रसोइया था। उस वक्त उनका बेटा फरदीन कॉलेज में था। वो लोग हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे बिल्कुल अपने परिवार के सदस्यों की तरह। मुंबई में संगीत की बहुत सुविधाएं हैं। मेरे घर से मुंबई आना और फिर फ्लाइट से लौटना भी कठिन है। अच्छा होता कि अगर मुंबई में मेरा घर होता।
हाल ही में रानू मंडल और ‘इंडियन आइडल सीजन 10’ के वीजेता सलमान अली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानू, सलमान अली (Salman Ali) के साथ अपने पहले बॉलीवुड सॉन्ग ‘तेरी-मेरी कहानी’ गाती नजर आ रही हैं
रानू को कई जगह से अब गाने के ऑफर आ रहे है। रानू मंडल के मशहूर होने के बाद अतींद्र फिलहाल उनके मैनेजर के तौर पर उनका काम देख रहे हैं। अतिंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि रानू मंडल पर अब बॉलीवुड, बंगाली और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर की बरसात हो रही है. कुछ ही दिनों पहले हमें एआर रहमान के ऑफिस से भी कॉल आई थी. यहां तक कि खुद सोनू निगम भी रानू मंडल के साथ काम करने में रूचि दिखा रहे थे. इसलिए इन दिनों हम इन ऑफर्स पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…