बॉलीवुड के सबसे हसमुख और दिलचप्स एक्टर रणवीर सिंह के कारो के कलेक्शन में औरबेशकीमती कार ऐड हो गयी है। रणवीर ने हाल ही में रेड कलर की लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini Urus)खरीदी है।
इस स्टाइलिश कार की कीमत भारत में लगभग 3 करोड़ रुपये है और लैम्बॉर्गिनी दुनिया की पहली सुपर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल कार है। गुरुवार को रणवीर अपनी नई कार में फर्स्ट राइड पर निकले थे। मुंबई की सड़को पर अपनी स्टाइलिश कार में निकले रणवीर काफी जॉली मूड में नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट और वेलवेट की कैप लगाई हुई थी। रणवीर की कार पर अभी नंबर प्लेट नहीं है।
रणवीर की पर्सनालिटी से मैच करती हुई लेम्बोर्गिनी उरुस बेहद पावरफुल है पावर के मामले में यह बेंटले से भी काफी आगे है।। महज 3.6 सेकंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है वहीं 0 से 200 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 8.9 सेकंड का ही समय लगता है । इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसमें 4.0 लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 641bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह इंजन 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
खास बात यह है कि इसमें 21 इंच के एलाय व्हील्स लगे हैं जिन्हें 23 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें 440mm के फ्रंट और 370mm के रियर कार्बोन सेरामिक ब्रेक्स लगे हैं जो 100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर महज 33.7 मीटर के दायरे में एसयूवी को रोक देंगे।Lamborghini Urus में 6 ड्राइविंग मोड शामिल किये गए है।
कुछ समय पहले रणवीर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की पैंट और हुड पहनी हुई थी। खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह और भंसाली की जोड़ी “गोलियों की रासलीला- राम लीला”, “बाजीराव मस्तानी” और “पद्मावत” जैसी तीन सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक के बाद एक बार फिर साथ में काम करने वाले है । संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म “गंगू बाई कोठेवाली” में आलिया भट्ट के साथ बतौर हीरो रणवीर सिंह का नाम फाइनल हुआ है। ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म “गली बॉय” की यह जोड़ी एक बार फिर साथ में बड़े परदे पर नजर आएगी ।
रणवीर इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग पूरी करने के बाद यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार की तैयारी में लगे हैं । भारत के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म 83 में रणवीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आएगी। फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भटिआ का किरदार निभाने वाले है ।यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है।
पिछले एक साल में रणवीर की फिल्मों मे 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। हिंदी सिनेमा के मौजूदा दौर में ऐसा करने वह इकलौते अभिनेता हैं। रणवीर इसके लिए अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हैं। वह अपने फैंस से मिलने के लिए तमाम तरह के जतन भी करते हैं, जैसे हाल ही में वह लंदन में अपनी एक प्रशंसक से मिलने डेढ़ घंटे का सफर तय कर उसके घर जा पहुंचे थे।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…