बॉलीवुड के सबसे हसमुख और दिलचप्स एक्टर रणवीर सिंह के कारो के कलेक्शन में औरबेशकीमती कार ऐड हो गयी है। रणवीर ने हाल ही में रेड कलर की लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini Urus)खरीदी है।
इस स्टाइलिश कार की कीमत भारत में लगभग 3 करोड़ रुपये है और लैम्बॉर्गिनी दुनिया की पहली सुपर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल कार है। गुरुवार को रणवीर अपनी नई कार में फर्स्ट राइड पर निकले थे। मुंबई की सड़को पर अपनी स्टाइलिश कार में निकले रणवीर काफी जॉली मूड में नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट और वेलवेट की कैप लगाई हुई थी। रणवीर की कार पर अभी नंबर प्लेट नहीं है।
रणवीर की पर्सनालिटी से मैच करती हुई लेम्बोर्गिनी उरुस बेहद पावरफुल है पावर के मामले में यह बेंटले से भी काफी आगे है।। महज 3.6 सेकंड में यह कार 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है वहीं 0 से 200 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 8.9 सेकंड का ही समय लगता है । इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसमें 4.0 लीटर का V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 641bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह इंजन 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स से जुड़ा होगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
खास बात यह है कि इसमें 21 इंच के एलाय व्हील्स लगे हैं जिन्हें 23 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें 440mm के फ्रंट और 370mm के रियर कार्बोन सेरामिक ब्रेक्स लगे हैं जो 100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर महज 33.7 मीटर के दायरे में एसयूवी को रोक देंगे।Lamborghini Urus में 6 ड्राइविंग मोड शामिल किये गए है।
कुछ समय पहले रणवीर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर की पैंट और हुड पहनी हुई थी। खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह और भंसाली की जोड़ी “गोलियों की रासलीला- राम लीला”, “बाजीराव मस्तानी” और “पद्मावत” जैसी तीन सुपरहिट फिल्मों की हैट्रिक के बाद एक बार फिर साथ में काम करने वाले है । संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म “गंगू बाई कोठेवाली” में आलिया भट्ट के साथ बतौर हीरो रणवीर सिंह का नाम फाइनल हुआ है। ऑस्कर नॉमिनेट फिल्म “गली बॉय” की यह जोड़ी एक बार फिर साथ में बड़े परदे पर नजर आएगी ।
रणवीर इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग पूरी करने के बाद यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार की तैयारी में लगे हैं । भारत के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म 83 में रणवीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण भी नजर आएगी। फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भटिआ का किरदार निभाने वाले है ।यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है।
पिछले एक साल में रणवीर की फिल्मों मे 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। हिंदी सिनेमा के मौजूदा दौर में ऐसा करने वह इकलौते अभिनेता हैं। रणवीर इसके लिए अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हैं। वह अपने फैंस से मिलने के लिए तमाम तरह के जतन भी करते हैं, जैसे हाल ही में वह लंदन में अपनी एक प्रशंसक से मिलने डेढ़ घंटे का सफर तय कर उसके घर जा पहुंचे थे।
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…
दिल्ली सिर्फ दिल वालों की नहीं है। बल्कि शोहरत और आलिशान घर वालों की भी…