Entertainment News

Ganesh Chaturthi 2022: राकेश बापट से ऋत्विक धनजानी तक ये स्टार खुद बनाते है बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति

31 अगस्त 2022 को देश भर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा. जल्द ही चारो और गणपति बप्पा मोरिया की जयघोष गूंजने वाली है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई लोग अपने घरों में बप्पा की स्थापना करते है वही टीवी और बॉलीवुड सितारे भी इस मामले में पीछे नहीं है. वही कई कलाकार ऐसे है जो इस अवसर पर अपने घर खुद से बप्पा की मूर्ति बनाकर उनकी स्थापना करते है. तो आइये आज जानते है ऐसे कौन से कलाकार है जो खुडी से गणपति की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं और घर पर स्थापना करते है.

राकेश बापट (Raqesh Bapat)

Raqesh Bapat himself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी के जाने माने एक्टर राकेश बापट हर साल गणपति की स्थापना अपने घर पर करते है. वही राकेश सालों से खुद ही बप्पा की मूर्ति बनाते है और लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करते है। राकेश हर साल अलग अलग रूपों में बप्पा की प्रतिमा तैयार करते है। वही इस साल भी उन्होंने बप्पा की मूर्ति बनाने की शुरुआत कर दी है. वही राकेश ने हाल ही में एक कंपनी शुरू की है जिसमे लोग किट ले सकेंगे और खुद से घर पर इको फ्रेंडली गणपति बना सकेंगे.

ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)

Rithvik Dhanjani himself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी के पॉपुलर एक्टर और होस्ट ऋत्विक धनजानी हर साल अपने घर में गणपति जी की स्थापना करते है और पिछले कुछ सालों से ऋत्विक खुद ही इको फ्रेंडली गणपति की प्रतिमा बनाते है। ऋत्विक का कहना है कि जब आप खुद मूर्ति बनाते है तो आप सिर्फ अपना समय और मेहनत ही नहीं बल्कि आत्मा का एक हिस्सा भी लगते है और ये एक बहुत अच्छा अनुभव होता है. इसलिए उन्होंने खुद से ही बप्पा की मूर्ति बनाना शुरू कर दिया। ऋत्विक नदी की मिट्टी, नारियल का बुरादा और फोइल्स की मदद से मूर्ति बनाते है और बाद में घर पर ही उसे विसर्जित करते है। इस साल भी ऋत्विक की बप्पा की मूर्ति बन चुकी है.

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)

Gurmeet Choudhary himself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी भी खुद से अपने घर पर गणपति बप्पा की मूर्ति बनाते है. पिछले साल उन्होंने क्ले से गणेश जी की बेहद खूबसूरत मूर्ति बनाई थी और गणेश जी की मूर्ति बनाते हुए उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनके इस टैलेंट और मूर्ति को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

करण वाही (Karan Wahi)

Karan Wahi himself makes eco friendly idol of Bappa

पॉपुलर एक्टर करण वाही भी अपने दोस्त ऋत्विक धनजानी की तरह बप्पा की मूर्ति खुद अपने हाथ से बनाने लगे है। ये दोनों दोस्त हर साल मिलकर बप्पा की मूर्ति तैयार करते है। करण चाहे अपने घर हो या वर्क प्लेस वो कभी गणेश स्थापना करना नहीं छोड़ते है पिछले साल करण ने खतरों के खिलाडी के दौरान अपने वर्क प्लेस पर बप्पा की मूर्ति बनाई थी.

जूही परमार (Juhi Parmar)

Juhi Parmar herself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम फेम एक्ट्रेस जूही परमार पिछले कुछ सालों से अपने घर पर गणपति को स्थापित कर रही है और पिछले दो सालों से जूही अपने घर पर ही गणपति की मूर्ति बना रही है। जूही ने बताया की गणपति जी उनके घर के लिए बहुत स्पेशल और लकी है।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

Riteish Deshmukh himself makes eco friendly idol of Bappa

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख भी इसलिस्ट में शामिल है. रितेश अपने हाथों से गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाते है। रितेश ने बताया था कि उनको उनकी पत्नी व एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा ने इको फ्रेंडली गणपति घर पर ही तैयार करने के लिए इंस्पॉयर किया था.

दिया मिर्जा (Dia Mirza)

Dia Mirza herself makes eco friendly idol of Bappa

बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर ही गणपति बनाना पसंद करती हैं। वही दिया मिर्जा ने मूर्ति बनाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह बप्पा की मूर्ति को आकार देती नजर आयी थी।

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

Richa Chadha herself makes eco friendly idol of Bappa

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी इस लिस्ट में शामिल है. ऋचा भी इकोफ्रेंडली गणपति की स्थापना करती हैं। कुछ सालों से ऋचा मिट्टी के बने गणपति को अपने घर पर विराजमान करती है और फिर अपने घर के गमले में उनका विसर्जित करती है.

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)

Ishita Dutta herself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी खुद से मूर्ति बनाना पसंद करती है. पिछले साल इशिता ने गणेश चतुर्थी के लिए पहली बार क्ले से मूर्ति बनाई थी. इशिता को पेंटिंग का शौक है लेकिन मूर्ति बनाने में वो अभी कच्ची है.

करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra)

Karanvir Bohra himself makes eco friendly idol of Bappa

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी इस लिस्ट में शामिल है. करणवीर बोहरा ने पिछले साल पहली बार खुद से बप्पा की मूर्ति बनाई थी. वही इसके लिए उन्हें एक्टर ऋत्विक धनजानी ने प्रेरित किया था. करणवीर ने ऋत्विक धनजानी का इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया था.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

1 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

5 दिन ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

1 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

1 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

1 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

1 सप्ताह ago