एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना नाम बदलना कोई नयी बात नहीं है बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए अपना नाम बदला था. वही टेलीविज़न में भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपने करियर में कामयाबी पाने के लिए अपने नाम बदला है तो आइये आज जानते है कौन कौन सी टेलीविज़न एक्ट्रेस ने अपने नाम बदले और एक नए नाम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई है। रश्मि ने एक्टिंग में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मम्मी ने एक न्यूमेरोलॉजिस्ट से पूछ कर उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी.
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी का नाम असल में श्वेता तिवारी है. रिद्धिमा ने बताया था कि अपने स्ट्रगलिंग के दौर में उन्हें इस नाम के साथ काम मिलने में बहुत मुश्किलें आयीं। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु से संपर्क कर नाम बदलकर रिद्धिमा कर लिया।
अनीता हसनंदानी की टीवी कोई काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है. अनीता ने एक्टिंग की शुरुआत एकता कपूर के शो कभी सौतन कभी सहेली से किया था जिसके बाद अनीता ने एकता कपूर की ही फिल्मों में भी काम किया था वही फिल्मों में एंट्री के दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर नताशा कर लिया था। लेकिन कुछ ही सालों में उन्हें लगा कि उनके लिए अनीता नाम ही शुभ था और उन्होंने वापस अपना नाम बदल कर अनीता रख लिया।
टेलीविज़न की बोल्ड और पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा भी अपना नाम बदलवा चुकी है. निया का असली नाम नेहा शर्मा है. निया को अपना नेहा नाम बहुत कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर निया शर्मा कर लिया। इस स्टाइलिश नाम के साथ निया को बहुत सफलता मिली है.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपना नाम नहीं बल्कि अपना सरनेम बदला है। दरअसल, पूजा का असली सरनेम बोस है, लेकिन अब वो बोस की जगह अपने सरनेम पर बनर्जी लगाती हैं। आपको बता दें कि पूजा ने अपना नाम पूजा बोस से पूजा बनर्जी अपने तलाक के बाद बदला है.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में देखा जा चुका है. दलजीत ने अपने नाम को बदलकर दीपा रख लिया है। दलजीत ने अपना नाम अपनी मां के कहने पर बदला है। उनकी मां के अनुसार, दलजीत नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि वो अपना नाम दलजीत से बदलकर दीपा रखें। हाल ही में दलजीत कौर ने खुद सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलने की खबर फैन्स को दी थी।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…