Entertainment News

रश्मि देसाई से अनीता हसनंदानी तक इन टीवी एक्ट्रेस ने बदला अपना असली नाम

एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना नाम बदलना कोई नयी बात नहीं है बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए अपना नाम बदला था. वही टेलीविज़न में भी कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने अपने करियर में कामयाबी पाने के लिए अपने नाम बदला है तो आइये आज जानते है कौन कौन सी टेलीविज़न एक्ट्रेस ने अपने नाम बदले और एक नए नाम से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायी।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई है। रश्मि ने एक्टिंग में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मम्मी ने एक न्यूमेरोलॉजिस्ट से पूछ कर उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी.

रिद्धिमा तिवारी (Ridheema Tiwari)

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी का नाम असल में श्वेता तिवारी है. रिद्धिमा ने बताया था कि अपने स्ट्रगलिंग के दौर में उन्हें इस नाम के साथ काम मिलने में बहुत मुश्किलें आयीं। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु से संपर्क कर नाम बदलकर रिद्धिमा कर लिया।  

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

अनीता हसनंदानी की टीवी कोई काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है. अनीता ने एक्टिंग की शुरुआत एकता कपूर के शो कभी सौतन कभी सहेली से किया था जिसके बाद अनीता ने एकता कपूर की ही फिल्मों में भी काम किया था वही फिल्मों में एंट्री के दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर नताशा कर लिया था। लेकिन कुछ ही सालों में उन्हें लगा कि उनके लिए अनीता नाम ही शुभ था और उन्होंने वापस अपना नाम बदल कर अनीता रख लिया।

निया शर्मा (Nia Sharma)

टेलीविज़न की बोल्ड और पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा भी अपना नाम बदलवा चुकी है. निया का असली नाम नेहा शर्मा है. निया को अपना नेहा नाम बहुत कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर निया शर्मा कर लिया। इस स्टाइलिश नाम के साथ निया को बहुत सफलता मिली है.

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपना नाम नहीं बल्कि अपना सरनेम बदला है। दरअसल, पूजा का असली सरनेम बोस है, लेकिन अब वो बोस की जगह अपने सरनेम पर बनर्जी लगाती हैं। आपको बता दें कि पूजा ने अपना नाम पूजा बोस से पूजा बनर्जी अपने तलाक के बाद बदला है.

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर को ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस’ जैसे शोज में देखा जा चुका है. दलजीत ने अपने नाम को बदलकर दीपा रख लिया है। दलजीत ने अपना नाम अपनी मां के कहने पर बदला है। उनकी मां के अनुसार, दलजीत नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि वो अपना नाम दलजीत से बदलकर दीपा रखें। हाल ही में दलजीत कौर ने खुद सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलने की खबर फैन्स को दी थी।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago