Entertainment News

रश्मि-मृणाल से आलिया-यश तक ये सेलेब्स है राखी भाई-बहन

हाल ही में देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया था. भाई बहन का ये त्यौहार सभी बेहद धूमधाम से मनाते है. भाई बहन की बॉन्डिंग बेहद खास होती है वो साथ में लड़ते भी है और एक दूसरे पर जान भी छिड़कते है. वही टेलीविज़न से बॉलीवुड तक भी कई सेलेब्स ऐसे है जो एक दूसरे के सगे भाई बहन नहीं है फिर एक दूसरे पर जान छिड़कते है. तो आइए आज जानते हैं टेलीविज़न से बॉलीवुड तक उन सिबलिंग्स को जो सगे न होकर भी सगे है और एक दूसरे को राखी बांधते है.

रश्मि देसाई और मृणाल जैन (Rashami Desai and Mrunal Jain)

Mrunal Jain is Rashami Desai’s Rakhi brother

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक्टर मृणाल जैन को राखी बांधती है. रश्मि और मृणाल की मुलाकात सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने शो में साथ काम किया था। वही इस शो में दोनों को एक-दूसरे से लगाव हो गया और रश्मि ने मृणाल जैन को अपने भाई का दर्जा दिया। इसके बाद से लेकर हर साल रश्मि अपने मुंहबोले भाई मृणाल को राखी बांधती हैं।

अशनूर कौर और रोहन मेहरा (Ashnoor Kaur and Rohan Mehra)

Rohan Mehra is Ashnoor Kaur’s Rakhi brother

टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के शुरुआती में नक्ष और नायरा के किरदार में नज़र आये रोहन मेहरा और अशनूर कौर ने भाई बहन का किरदार निभाया था. इस ऑन स्क्रीन भाई बहन की जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी बनी रही. अशनूर और रोहन ऑफ स्क्रीन एक दूसरे के साथ स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते है. वही अशनूर कौर हर साल रोहन मेहरा को राखी बांधती हैं।

भारती सिंह और अली गोनी (Bharti Singh and Aly Goni)

Aly Goni is Bharti Singh’s Rakhi brother

टीवी की पॉपुलर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और अभिनेता अली गोनी के बीच भी सगे भाई बहन जैसी बॉन्डिंग है. दोनों को कई बार कॉमेडी शो में साथ देखा गया हैं। दोनों अक्सर पार्टी करते मस्ती करते भी सोशल मीडिया पर नज़र आते है. वही अली का परिवार कश्मीर में रहता है, लेकिन भारती के होते हुए अली को कभी भी अपनी बहन की कमी नहीं महसूस होती है वही भारती हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती हैं।

श्रेनु पारिख और पंकज भाटिया (Shrenu Parikh and Pankaj Bhatia)

Pankaj Bhatia is Shrenu Parikh’s Rakhi brother

टीवी के फेमस शो इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारिख के मुंहबोले भाई अभिनेता पंकज भाटिया है. दोनों की मुलाकात सीरियल ‘हवन’ के दौरान हुई थी। इस शो के सेट पर दोनों के बीच बॉन्डिंग हुई जिसके बाद से श्रेनु ने पंकज को अपना भाई बना लिया और श्रेनु हर साल पंकज को राखी बांधती हैं।

आशका गोराडिया और सनम जौहर (Aashka Goradia and Sanam Johar)

Sanam Johar is Aashka Goradia’s Rakhi brother

एक्ट्रेस आशका गोराडिया और कोरियोग्राफर सनम जौहर भी सगे भाई बहन न होने के बाद भी सगे जैसे है. आशका और सनम की मुलाकात डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के दौरान हुई थी। जिसके बाद से आशका सनम को राखी बांधती है. वही आशका अपने भाई सनम के साथ काफी सुरक्षित महसूस करती है और सनम भी कुछ गलती करने के बाद अपनी बहन आशका से डरते है.

अनुष्का सेन और अयान रहमानी (Anushka Sen and Ayaan Rahmani)

Ayaan Rahmani is Anushka Sen’s Rakhi brother

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुष्का सेन अपनी एक्ट्रेस फ्रेंड जन्नत जुबैर रहमानी के छोटे भाई और एक्टर अयान रहमानी को अपना भाई मानती है. वही अनुष्का हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखी जाती है और फैंस इस बांड को काफी पसंद भी करते है.

आलिया भट्ट और यश जौहर (Alia Bhatt and Yash Johar)

Yash Johar is Alia Bhatt’s Rakhi brother

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म निर्देशक करण जौहर के बेटे यश जौहर को अपना छोटा भाई मानती है. आलिया करण के दोनों बच्चों के बेहद करीब है. हर साल राखी पर आलिया अपने छोटे भाई यश को राखी बांधती है.

दीपिका पादुकोण और जलाल (Deepika Padukone and Jalal)

Jalal is Deepika Padukone’s Rakhi brother

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कोई सगा भाई नहीं है लेकिन दीपिका अपने बॉडीगार्ड को अपने सगे भाई जैसा मानती है. दीपिका का मानना है कि उनका बॉडीगार्ड हमेशा उनके साथ रहता है और एक भाई की तरह प्रोटेक्ट करता है ऐसे में वो हर साल अपने बॉडीगार्ड को राखी बांधती है.

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago