बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
रवीना इन दिनों अपनी भतीजी की शादी में व्यस्त है। शादी सेरेमनी से रवीना ने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैजिसके कैप्शन में लिखा है “With all my favouritist people in the world ! ♥️♥️♥️ #three generations of tandon thadani and makijany women”
हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। रवीना का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस रवीना टंडन की भतीजी की मेहंदी सेरेमनी का मौका था और वो वहा पहुंचने में लेट हो रही थी इसलिए उन्होंने ऑटो का सहारा लिया।
रवीना ने खुद यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। ऑटो में बैठकर रवीना ने ऑटो ड्राइवर से खूब बातचीत भी की। तो वही वह शख्स भी रवीना को बता रहा है कि वह एक्ट्रेस का कितना बड़ा फैन है और उसने रवीना की कितनी साडी फिल्मे देखी है । जिसे सुनकर रवीना टंडन भी काफी खुश हो जाती है। जिस वजह से रवीना उस शख्स से फिर मिलने की बात कहती है। रवीना टंडन का यह वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे है। वर्क फ्रंट की बात करे तो बता दें तो केजीएफ : चैप्टर 1 की सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही केजीएफ : चैप्टर 2 का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे लोगों ने खासा पसंद किया। कन्नड़ सुपरस्टार यश इस फिल्म में रॉकी नामक एक युवक का किरदार निभा रहे हैं। कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ होगी रवीना भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में रवीना रमिका सेन की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्ट प्रशांत नील ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की। रवीना टंडन के फिल्म में शामिल होने से यश भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…