बॉलीवुड के सदाबहार एक्ट्रेस रेखा जी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। रेखा जी जहा भी जाती है अपने शानदार लुक से छा जाती है। उनका साड़ी पहनने का स्टाइल, बालों को बनाने का तरीका और मेकअप सब कुछ स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है।
हाल ही में कपूर खानदान के बेटे अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की रिसेप्शन पार्टी में भी रेखा जी की खूबसूरती के आगे सभी फीके दिखे। गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में रेखा ने महफिल लूट ली।हैवी जूलरी, मांग टिका और बालो में गजरा लगाए रेखा जी ने खूब वाहवाही लूटी ।
इस रिसेप्शन पार्टी में रेखा जी अकेले नहीं पहुंची थी बल्कि उनकी सगी बहन राधा सय्यद उस्मान भी उनके साथ थी। रेखा जी की बहन राधा खूबसूरती और फैशन में उनसे किसी मामले में कम नहीं हैं। वह दिखने में काफी हद तक रेखा जैसी ही लगती हैं। लाइम लाइट से दूरे रहने की वजह से राधा को कम लोग ही जानते हैं।
रिसेप्शन में रेखा अपनी बहन राधा के जैसे ही पहुंची सभी की निगाहे उन पर ठहर गयी । इस दौरान राधा जी ग्रीन एंड गोल्डन आउटफिट में नजर आईं। रेखा ने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए गजरा लगाया था। पहले तो रेखा की बहन कैमरे के सामने आने से बचती रहीं लेकिन फोटोग्राफर्स की रिक्वेस्ट पर रेखा ने बहन को बुलाया और पोज दिया।
वैसे आपको बता दे राधा सय्यद मॉडल और क्लासिकल डांसर रह चुकी है वह मुंबई में ही बड़ी हुई और शुरुवाती दिनों में कुस्ज तमिल फिल्मो में काम भी किया है लेकिन शादी के बाद अपने पति उस्मान सय्यद के साथ 1981 में USA चली गई थी ।राधा के पति भी उस वक़्त के ऐड फिल्मो के जाने माने मॉडल थे।
रेखा की एक सगी बहन और 5 सौतेली बहनें हैं। रेखा को छोड़कर उनकी सभी बहनें सेटेल हैं और अपने अपने प्रोफेशन में काफी कामयाब हैं। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर हस्ती थे। गणेशन की 3 शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से उनकी चार बेटियां थीं।वहीं दूसरी पत्नी से उनकी दो बेटियां हुईं- रेखा और राधा। तीसरी शादी से रेखा के पिता के दो बच्चे हुए बेटी विजया चामुंडेश्वरी और बेटा सतीश। रेखा अपने भाई बहनों के हमेशा से ही बहुत करीब थीं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…