सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 12 दिन बीत चुके है लेकिन उनके फैंस अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं है की सुशांत आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते है। कुछ लोग उनकी आत्महत्या (Suicide) को भाई-भतीजावाद की वजह बता रहे हैं तो कुछ उनकी मौत को साजिश कह रहे हैं।
अब इस मामले में महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) का बयान आया है।
रूपा गांगुली ने इस मामले में सवाल उठाया है कि पुलिस ने कैसे सुसाइड मान लिया।
बीजेपी एमपी रूपा गांगुली ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट की और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
रूपा गांगुली ने हैश टैग #CBIFORSUSHANT के साथ लिखा ‘डिप्रेशन वाले पहलू की तरफ इशारा करना शायद सुशांत सिंह राजपूत के निधन की मुख्य कारण से ध्यान भटकाने का प्रयास है। क्या हमें वास्तव में इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए या इसे एक संभावित आत्महत्या के रूप में देखना चाहिए?’
रूपा गांगुली ने अगली ट्वीट में लिखा ‘क्या जांच जल्दबाजी में हुई है और फारेंसिक टीम वहां 15 जून को क्यों पहुंची.’
इसके अलावा रूपा ने अलग-अलग ट्विट्स में अलग-अलग सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि पुलिस इसे सुसाइड कैसे घोषित कर सकती है, जबकि उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला? क्या सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और सत्यापित किया गया कि कोई भी घर में प्रवेश नहीं किया? क्या पोस्टमार्टम में उनके शरीर में किसी जहरीले पदार्थ के होने के प्रमाण मिले थे?
मैं जो सुना और देखा वह सुशांत के गुजरने को आत्महत्या करार देने के बारे में है अनिर्णायक है और हमें गहराई से जांच करनी चाहिए, सीबीआई को जांच का संचालन करना चाहिए
रूपा जी ने एक पिटीशन भी दायर की है जिसके तहत करण जौहर, यशराज फिल्म्स और सलमान खान को बॉयकॉट किया जाये
रूपा गांगुली पहली शक्श नहीं है जिन्होंने सुशांत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की हो। इससे पहले नेता पप्पू यादव, दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी, पायल रोहतगी और सुशांत के परिवारों ने सीबीआई जांच की मांग की है।
सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को मुंबई के अपने बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी मौत का कारण फंदे से लटकना बताया गया। सोशल मीडिया पर यह खबरे आई की सुशांत बॉलीवुड में नेपोटिस्म का शिकार हो गए हुए उन्हें एक के बाद एक 7 फिल्मो से निकला गया जिसके चलते डिप्रेशन में आ कर उन्होंने ये कदम उठाया