बॉलीवुड में दर्शकों को एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मे देखने को मिलती है. वही इन फिल्मों को बनाने में काफी पैसे, मेहनत और वक्त लगता है. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है जिन्हे बनाने में बहुत ज्यादा वक्त लगा है. आरआरआर से लेकर पाकीज़ा तक बॉलीवुड में कई फिल्मों को बनाने में सालों का वक्त लगा तो आइये आज जानते है.
जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और संजय दत्त स्टारर फिल्म आरआरआर कुछ समय पहले ही सिनेमा घरो में पहुंची है. वही इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 900 करोड़ की कमाई कर ली है. ‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है, इस ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म को बनाने में करीब चार साल का वक्त लगा है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रम्हास्त्र 9 सितम्बर साल 2022 को रिलीज़ होने वाली है. फैंस इस फिल्म का लम्बे समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. इस फिल्म की घोषणा साल 2017 अक्टूबर में की गयी थी वही साल 2018 फरवरी में फिल्म की शूटिंग को शुरू कर दिया गया था. लेकिन साल 2022 में जाकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई. फिल्म की शूटिंग काफी समय तक महामारी के चलते रुकी रही लेकिन चार साल के बाद अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज़ होने को तैयार है.
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी साउथ की फिल्म बाहुबली दुनिया भर में 650 करोड़ की कमाई पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 1500 करोड़ कमाई की थी. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बनाने में पांच साल का समय लगा था वही फिल्म के मेन लीड एक्टर प्रभास ने फिल्म को अपने 5 साल पूरी तरह सौंप दिए थे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को कई फिल्मों का ऑफर आया लेकिन उन्होंने सभी को मना कर दिया था.
कमाल अमरोही के निर्देशन में साल 1972 में आयी मीना कुमारी स्टारर फिल्म पाक़ीज़ा को बनने में 16 साल का समय लगा था. इस फिल्म की शूटिंग साल 1956 में शुरू हुई थी लेकिन 1964 में फिल्म की शूटिंग को बीच में रोक दिया गया था. दरअसल फिल्म की हेरोइन मीणा कुमारी और फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही पति पत्नी थे वही फिल्म के दौरान ही ये जोड़ा अलग हो गया था जिस वजह से पांच सालों तक फिल्म की शूटिंग को रोका गया फिर एक्ट्रेस नरगिस और एक्टर सुनील दत्त ने मीना कुमारी को फिल्म को पूरा करने के लिए राजी किया जिसके बाद इस फिल्म की शूटिग को पूरा किया गया था.
मधुबाला और दिलीप कुमार स्टारर फिल्म मुग़ल-ए-आज़म साल 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म के निर्देशक के॰ आसिफ थे. इस फिल्म को बनने में 14 सालों का लम्बा वक्त लगा था. फिल्म की शुरुआत से रिलीज तक, निर्माता और कलाकारों सहित कई क्रू सदस्यों को बदला गया था. वही विभाजन के दौरान कई समय के लिए फिल्म को रोका गया था जिस वजह से इसे बनने में इतना समय लगा.
माधुरी दीक्षित, शाहरुख़ खान, सलमान खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम साल 2002 में बड़े परदे पर आयी थी. इस फिल्म को बनाने में 6 साल लगे थे. बताया जाता है फिल्म प्रोडक्शन समस्याओं के चलते इसे बनाने में समय लगा.
अजय देवगन,संजय दत्त और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म महबूबा साल 2008 में सिनेमा घरों में पहुंची थी. फिल्म की शूटिंग साल 2000 में शुरू की गयी थी लेकिन फिल्म को बनने में आठ सालों का समय लगा था.
अक्षय कुमार और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी स्टारर फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं साल 2004 में रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म की शूटिंग साल 1994 में शुरू हुई थी. वही फिल्म को बनने में 10 सालों का लम्बा समय लगा.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…