रियलिटी बिग बॉस शो दर्शको को काफी पसंद आता है वही इस शो में टेलीविज़न की कई बहुएं भी नज़र आ चुकी है. इस शो दर्शक इतना पसंद करते है कि इसके अभी तक 13 सीजन आ चुके और 14वां सीजन चल रहा है जिसका जल्द ही फिनाले होने वाला है.
बिग बॉस के सीजन 14 में छोटी बहु शो की बहु रुबीना दिलैक को दर्शक काफी पसंद करते है. इस शो में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आयी थी लेकिन फिनाले से कुछ हफ्तों पहले अभिनव घर से निकल गए और रुबीना घर में अभी भी बरकरार है. इस शो में इनकी जोड़ी काफी हिट रही दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े नज़र आये. लेकिन इस शो के दौरान एक टास्क में दर्शको को दोनों से जुड़ा एक गहरा राज़ पता लगा कि यह जोड़ी एक दूसरे से अलग होने वाली थी. शो में आने से पहले दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते थे लेकिन इसी बीच बिग बॉस में आने को मौके को दोनों ने स्वीकार किया और शो में आने के बाद दोनों को एक बार एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों का कहना है कि अब वो एक दूसरे से अलग नहीं होंगे. तो आइए इस प्यारे से कपल की लव स्टोरी जानते है और जानते है इन्हे एक दूसरे से प्यार कैसे हुआ.
आपको बतादे कि रुबीना और अभिनव पहली नज़र में ही एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. इन दोनों की मुलाकात गणपति पूजा के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. अभिनव ने जब रुबीना को पहली बार देखा तो वो रुबीना पर अपना दिल हर बैठे. अभिनव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि: “मैं रुबीना से पहली बार गणपति पूजा के दौरान एक दोस्त के घर पर मिला था। मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था क्योंकि वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आमतौर पर हम लड़कियों को वेस्टर्न कपड़ों में देखने के आदि हो चुके हैं। इस बीच जब कोई लड़की साड़ी पहने और उसमें बेहद खूबसूरत नजर आये तो उससे नजर नहीं हटती।” पहली नज़र में दिल हरने के बाद अभिनव ने रुबीना के एक फोटोशूट पर कमेंट कर रुबीना से खा था कि वो रुबीना का एक फोटोशूट करना चाहते हैं। जिसके बाद धीरे धीरे बात आगे बढ़ी.
वही रुबीना कहती हैं, यह सब एक फोटोशूट के साथ शुरू हुआ। उन्होंने मेरी तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा क्या आप मुझे अपने साथ शूट करने का मौका देंगी। मैंने उनका कमेंट पढ़ा और मैं सोच में पड़ गई कि यह लड़का कौन है? बाद में हम दोनों ने उस फोटोशूट को किया और एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। समय के साथ-साथ हम एक दूसरे के नजदीक आने लग गए। हमारे रिश्ते की शुरुआत वहीं से हो गई थी
आपको बतादे इस रिश्ते में आगे बढ़ने की पहल रुबीना ने की थी एक इंटरव्यू में बताते हुए रुबीना ने कहा: रुबीना बताती हैं कि पहल करने वाली वो थीं क्योंकि उनके दिल को समझ में आ गया था कि ये रिश्ता दूर तक जाएगा। वो कहती हैं, “जैसा आप प्यार के बारे में सोचते हैं या इमैजिन करते हैं, ये बिलकुल वैसा ही था। इसीलिए मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है। मैं ये हीरा खोना नहीं चाहती थी। इसीलिए मैंने इस हीरो को पाने की कोशिश की। और हां, पहल मैंने की थी।”
दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है, एक दूसरे की रिस्पेक्ट करते है इसके साथ ही दोनों के शौक भी काफी मिलते जुलते है दोनों को ट्रेवल करना काफी पसंद है और दोनों को कई बार साथ ट्रेवल करते देखा भी गया है. वही अभिनव को फोटोग्राफी का भोत शोक है और रुबीना को उनकी फोटोज का सब्जेक्ट बनना बहुत पसंद है. साथ ही दोनों एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए काफी इंस्पायर करते है.
दोनों तरफ से जब प्यार था उसके बाद इस कपल ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. करीब तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में आलीशान तरह से धूम धाम से शादी की. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और काफी सपोर्ट भी करते है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…