‘छोटी बहू’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-2’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आने वाले एक्टर अविनाश सचदेव ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. अविनाश काफी समय से एक्ट्रेस पलक पुरसवानी को डेट कर रहे थे अब ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
अविनाश एक बार फिर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. अविनाश और पलक एक दूसरे को करीब 3 साल से डेट कर रहे है, इन दोनों ने 2019 में नच बलिये सीजन 9 में साथ हिस्सा लिया था. इन दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि इनकी शादी पक्की हो गयी है. जिसके फैंस और लगातार खूब बधाईया दे रहे है. इसके साथ ही ये दोनों 2022 में शादी करने वाले हैं लेकिन अभी इनकी रोका सेरेमनी सेलिब्रेट की गई है.
अविनाश और पलक ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रोके सेरेमनी को सिंधी ट्रेडिशनल की कच्ची मिश्री की रस्म पूरी करी. Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक इस छोटी सी सेरेमनी में जिया शंकर, सनाया पीठावाला, अभिनव कपूर, बिजय आनंद और गुरप्रीत बेदी शामिल थे.
वही अविनाश सचदेव ने पलक संग रिलेशन के बारे में बताया कि: उन्होंने घुटनों पर बैठकर पलक को शादी के लिए प्रपोज किया था। अविनाश ने बताया कि:“हमारे रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी।क्योंकि हम दोनों सिंधी हैं, हमने समझा कि हमारी परवरिश और पसंद आपस में बहुत मिलती-जुलती है। इस वजह से हम ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताने लगे। जब मुझे लगा कि हमारा ये रिश्ता दोस्ती से कुछ बढ़कर है मैंने पलक से सीधे-सीधे पूछ लिया, मैं तुमसे प्यार करता हूं लेकिन तुमपर मुझसे प्यार करने के लिए कोई दबाव नहीं है। लेकिन मुझे ख़ुशी हुई कि पलक ने भी मुझसे अपने प्यार का इजहार किया। आज हम दोनों के परिवार भी एक दूसरे के साथ बहुत फ्रेंडली हो गए हैं।”
आपको बतादे कि अविनाश इससे पहले भी एक बार शादी कर चुके है. अविनाश सचदेव ने अपनी गर्लफ्रेंड शलमाली देसाई से शादी की थी. लेकिन इनका यह रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और दोनों अलग हो गए. इससे पहले एक समयमें में अविनाश का नाम रुबीना दिलैक के साथ भी जुड़ा हुआ था. दोनों ने काफी समय को डेट किया लेकिन कहा जाता है कि अविनाश ने रुबीना को चीट किया था जिसकी वजह से इनका रिश्ता ख़त्म हो गया था.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…