टेलीविज़न में कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे है जिन्होंने दर्शको के दिल में बचपन से ही अपनी जगह बनाई है. बचपन में अपनी क्यूटनेस से दर्शको के दिलो पर राज करने वाली ये स्टार किड्स आज बड़े हो चुके है, तो आइये जानते है टीवी के इन चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में जानते है बड़े हो कर ये चाइल्ड आर्टिस्ट कितना बदल गए है.
स्टार प्लस पर निर्धारित होने वाला पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में नन्ही रूही तो सभी को याद ही होगी. रूही ने अपनी मासूमियत से सभी के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. सीरियल में रूही का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने निभाया था. अब ये छोटी सी रूही बड़ी हो गई है और रूही का पूरा लुक भी बदल गया है. रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बड़ी होने के बाद भी ररुहानिका की मासूमियत अभी भी बरकरार है. रुहानिका को शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ही देखा गया था फ़िलहाल वो अपनी पढाई पर ध्यान दे रही है.
टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. वही इस शो मे नक्ष यानी अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाने वाला क्यूट सा बच्चा तो आप सभी को याद ही होगा. नक्ष के किरदार में फेमस हुए उस बच्चे का नाम शिवांश कोटिया है और अब वो बच्चा 16 साल का युवा हो गया है और काफी बदल गया है. शिवांश ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस शो के बाद उन्होंने साल 2013 में अक्षय कुमार और असिन स्टारर फिल्म बॉस से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. इसके बाद वो फिल्म कृष 3 में और इंग्लिश विन्ग्लिश में नज़र आये थे.
टीवी शो उतरन में तपस्या ठाकुर की दोस्त छोटी इच्छा तो सभी को याद होगी. इस शो में छोटी इच्छा का किरदार स्पर्श कंचनदानी ने निभाया था. शो में स्पर्श के किरदार को काफी पसंद किया गया था. स्पर्श ने उतरन शो से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अब स्पर्श बड़ी हो चुकी है आखिरी बार स्पर्श को शो ‘विक्रम बेताल की रहस्या सागा’ में देखा गया था.
टीवी शो झांसी की रानी में छोटी झांसी की रानी का दमदार किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट उल्का गुप्ता थी. उल्का आज बड़ी हो चुकी है इस शो में उल्का को दर्शको ने खूब पसंद किया था. उल्का देखने में काफी खूबसूरत है उल्का की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. उल्का कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है इसके साथ ही आखिरी बार उल्का को रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा में देखा गया था.
महिमा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बालिका वधू में छोटी गौरी के किरदार से शुरू की थी. इसके बाद महिमा सपने सुहाने लडकपन के’ में रचना की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. महिमा कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है आखिरी बार महिमा टीवी शो शुभांरभ में नज़र आयी थी. महिमा पहले से काफी सुन्दर और स्टाइलिश हो गयी है. वही महिमा टीवी शो के शिव फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है महिमा ने साल 2017 में सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद वेब शो में ‘रंगबाज सीजन 2’ में नज़र आयी थी. वही साल 2020 में महिमा ने बॉलीवुड फिल्म अंतिम से बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था.
जन्नत ज़ुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2010 में टीवी शो काशी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जन्नत टीवी शो फुलवा में नज़र आयी इस शो मे जन्नत की दमदार परफॉरमेंस ने दर्शको के दिल में छाई छोड़ दी थी. जन्नत कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है. आखिरी बार जन्नत सीरियल ‘तू आशिकी’ में लीड रोल में नजर आई थीं. जन्नत शो के सिवा कई एल्बम सांग्स में भी नज़र आ चुकी है. बचपन में क्यूट दिखने वाली जन्नत, आज क्यूट के साथ बेहद हॉट और स्टाइलिश हो चुकी है सोशल मीडिया पर जन्नत की काफी फैन फॉलोइंग है. वही साल 2021 में जन्नत जुबैर ने अपनी पहली फिल्म साइन की थी. जन्नत आगामी पंजाबी फिल्म ‘कुलचे छोले’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है.
अवनीत कौर 8 साल की उम्र में डांस इंडिया डांस, लिटिल मास्टर्स से फेमस हुई थी. अवनीत कौर टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं. अवनीत कौर ने मर्दानी फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी को किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अवनीत ने सावित्री, एक मुट्ठी आसमान और हमारी सिस्टर दीदी जैसे सीरियल में भी काम किया है. वही अवनीत कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली है. इस फिल्म में अवनीत के सिवा नवाज़ुद्दीन सिद्धकी लीड रोल में नज़र आयेंगे।
2011 में टीवी सीरियल ‘देवों के देव.. महादेव’ की छोटी पार्वती का किरदार निभाने वाली आठ साल की चाइल्ड आर्टिस्ट अनुष्का सेन थी जिस शो से अनुष्का काफी फेमस हुई. अनुष्का अब बड़ी हो गई हैं और काफी हॉट स्टाइलिश हो गयी है. अनुष्का सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस से जुडी रहती है उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. अनुष्का को टीवी शो ‘यहां मैं घर घर खेली, अमृत मंथन, हार-जीत’ जैसे शो में देखा गया था. आखिरी बार अनुष्का खतरों के खिलाडी शो में नज़र आयी थी.
ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा से कहा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आयी मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन अदाकारी के दम पर उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली है. अब रीम काफी बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गयी है. सोशल मीडिया पर रीम काफी एक्टिव है और आये दिन अपनी हॉट फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती है. रीम अशोक सम्राट, तुझसे है राब्ता, गुल मकई जैसे टीवी शो में नज़र आ चुकी है. इन दिनों उन्हें टीवी शो ‘फना: इश्क में मरजावां’ में पाखी के किरदार में देखा जा रहा है.
मशहूक कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आयी पुरानी सोनू यानि झील मेहता ने शो में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. जब झील 9 साल तब उन्हें शो में देखा गया था अब वो काफी बड़ी और सुंदर हो चुकी है. झील मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. शो छोड़ने के बाद झील अब बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपना स्टूडियो चलाती है. इसके अलावा झील एक निजी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं.
ये है मोहब्बतें में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बेटे आदित्य भल्ला के बचपन की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता गौतम आहूजा अब काफी बड़े हो गए है और बदल गए है कि उनकी युवा तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया है. गौतम ने अपना काफी वजन कम कर लिया है. गौतम को टीवी शो हम तुम एंड डेम में भी देखा गया था. आखिरी बार गौतम तेरा यार हूँ मैं शो में नज़र आये थे.
सीरियल “कुंडली भाग्य” में प्रीता और करण की बेटी पीहू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट स्वर्णा पांडे ने निभाया और उनकी क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया | स्वर्णा ने अपने करियर की शुरुवात 5 साल की उम्र में “कुंडली भाग्य” से की और इसके बाद वो “ये है चाहते” में भी नजर आ रही है | वैसे तो स्वर्णा ने 2 साल की उम्र में व्यावसायिक विज्ञापन करके अपने करियर की शुरुआत की। वह बाजार, होप्सकॉच, वोल्टास, हिमालय बेबी केयर आदि जैसे विभिन्न टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…