Entertainment News

रुहानिका धवन से अवनीत कौर तक ये चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर ये काम कर रहे

टेलीविज़न में कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे है जिन्होंने दर्शको के दिल में बचपन से ही अपनी जगह बनाई है. बचपन में अपनी क्यूटनेस से दर्शको के दिलो पर राज करने वाली ये स्टार किड्स आज बड़े हो चुके है, तो आइये जानते है टीवी के इन चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में जानते है बड़े हो कर ये चाइल्ड आर्टिस्ट कितना बदल गए है.

रुहानिका धवन (Ruhanika Dhawan)

Ruhanika Dhawan doing this work after growing up

स्टार प्लस पर निर्धारित होने वाला पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में नन्ही रूही तो सभी को याद ही होगी. रूही ने अपनी मासूमियत से सभी के दिल में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. सीरियल में रूही का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन ने निभाया था. अब ये छोटी सी रूही बड़ी हो गई है और रूही का पूरा लुक भी बदल गया है. रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बड़ी होने के बाद भी ररुहानिका की मासूमियत अभी भी बरकरार है. रुहानिका को शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ही देखा गया था फ़िलहाल वो अपनी पढाई पर ध्यान दे रही है.

शिवांश कोटिया (Shivansh Kotia)

Shivansh Kotia doing this work after growing up

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. वही इस शो मे नक्ष यानी अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाने वाला क्यूट सा बच्चा तो आप सभी को याद ही होगा. नक्ष के किरदार में फेमस हुए उस बच्चे का नाम शिवांश कोटिया है और अब वो बच्चा 16 साल का युवा हो गया है और काफी बदल गया है. शिवांश ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस शो के बाद उन्होंने साल 2013 में अक्षय कुमार और असिन स्टारर फिल्म बॉस से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. इसके बाद वो फिल्म कृष 3 में और इंग्लिश विन्ग्लिश में नज़र आये थे.

स्पर्श कंचनदानी (Sparsh Khanchandani)

Sparsh Khanchandani doing this work after growing up

टीवी शो उतरन में तपस्या ठाकुर की दोस्त छोटी इच्छा तो सभी को याद होगी. इस शो में छोटी इच्छा का किरदार स्पर्श कंचनदानी ने निभाया था. शो में स्पर्श के किरदार को काफी पसंद किया गया था. स्पर्श ने उतरन शो से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. अब स्पर्श बड़ी हो चुकी है आखिरी बार स्पर्श को शो ‘विक्रम बेताल की रहस्या सागा’ में देखा गया था.

उल्का गुप्ता (Ulka Gupta)

Ulka Gupta doing this work after growing up

टीवी शो झांसी की रानी में छोटी झांसी की रानी का दमदार किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट उल्का गुप्ता थी. उल्का आज बड़ी हो चुकी है इस शो में उल्का को दर्शको ने खूब पसंद किया था. उल्का देखने में काफी खूबसूरत है उल्का की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. उल्का कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है इसके साथ ही आखिरी बार उल्का को रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिम्बा में देखा गया था.

महिमा मकवाना (Mahima Makwana)

Mahima Makwana doing this work after growing up

महिमा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो बालिका वधू में छोटी गौरी के किरदार से शुरू की थी. इसके बाद महिमा सपने सुहाने लडकपन के’ में रचना की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हो गई थीं. महिमा कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है आखिरी बार महिमा टीवी शो शुभांरभ में नज़र आयी थी. महिमा पहले से काफी सुन्दर और स्टाइलिश हो गयी है. वही महिमा टीवी शो के शिव फिल्मों में भी नज़र आ चुकी है महिमा ने साल 2017 में सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद वेब शो में ‘रंगबाज सीजन 2’ में नज़र आयी थी. वही साल 2020 में महिमा ने बॉलीवुड फिल्म अंतिम से बतौर  लीड एक्ट्रेस काम किया था.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

Jannat Zubair doing this work after growing up

जन्नत ज़ुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2010 में टीवी शो काशी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जन्नत टीवी शो फुलवा में नज़र आयी इस शो मे जन्नत की दमदार परफॉरमेंस ने दर्शको के दिल में छाई छोड़ दी थी. जन्नत कई टीवी शो में नज़र आ चुकी है. आखिरी बार जन्नत सीरियल ‘तू आशिकी’ में लीड रोल में नजर आई थीं. जन्नत शो के सिवा कई एल्बम सांग्स में भी नज़र आ चुकी है. बचपन में क्यूट दिखने वाली जन्नत, आज क्यूट के साथ बेहद हॉट और स्टाइलिश हो चुकी है सोशल मीडिया पर जन्नत की काफी फैन फॉलोइंग है. वही साल 2021 में जन्नत जुबैर ने अपनी पहली फिल्म साइन की थी. जन्नत आगामी पंजाबी फिल्म ‘कुलचे छोले’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली है.

अवनीत कौर (Avneet Kaur)

Avneet Kaur doing this work after growing up

अवनीत कौर 8 साल की उम्र में डांस इंडिया डांस, लिटिल मास्टर्स से फेमस हुई थी. अवनीत कौर टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं. अवनीत कौर ने मर्दानी फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी को किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अवनीत ने सावित्री, एक मुट्ठी आसमान और हमारी सिस्टर दीदी जैसे सीरियल में भी काम किया है. वही अवनीत कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू से अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने वाली है. इस फिल्म में अवनीत के सिवा नवाज़ुद्दीन सिद्धकी लीड रोल में नज़र आयेंगे।

अनुष्का सेन (Anushka Sen)

Anushka Sen doing this work after growing up

2011 में टीवी सीरियल ‘देवों के देव.. महादेव’ की छोटी पार्वती का किरदार निभाने वाली आठ साल की चाइल्ड आर्टिस्ट अनुष्का सेन थी जिस शो से अनुष्का काफी फेमस हुई. अनुष्का अब बड़ी हो गई हैं और काफी हॉट स्टाइलिश हो गयी है. अनुष्का सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैंस से जुडी रहती है उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. अनुष्का को टीवी शो ‘यहां मैं घर घर खेली, अमृत मंथन, हार-जीत’ जैसे शो में देखा गया था. आखिरी बार अनुष्का खतरों के खिलाडी शो में नज़र आयी थी.

रीम शेख (Reem Shaikh)

Reem Shaikh doing this work after growing up

ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा से कहा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आयी मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने काफी कम उम्र में इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. अपनी क्यूटनेस और बेहतरीन अदाकारी के दम पर उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली है. अब रीम काफी बड़ी और बेहद खूबसूरत हो गयी है. सोशल मीडिया पर रीम काफी एक्टिव है और आये दिन अपनी हॉट फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती है. रीम अशोक सम्राट, तुझसे है राब्ता, गुल मकई जैसे टीवी शो में नज़र आ चुकी है. इन दिनों उन्हें टीवी शो ‘फना: इश्क में मरजावां’ में पाखी के किरदार में देखा जा रहा है.

झील मेहता (Jheel Mehta)

Jheel Mehta doing this work after growing up

मशहूक कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आयी पुरानी सोनू यानि झील मेहता ने शो में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. जब झील 9 साल  तब उन्हें शो में देखा गया था अब वो काफी बड़ी और सुंदर हो चुकी है. झील मेहता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. शो छोड़ने के बाद झील अब बतौर मेकअप आर्टिस्ट अपना स्टूडियो चलाती है. इसके अलावा झील एक निजी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं.

गौतम आहूजा (Gautam Ahuja)

Gautam Ahuja doing this work after growing up

ये है मोहब्बतें में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बेटे आदित्य भल्ला के बचपन की भूमिका निभाने वाले टीवी अभिनेता गौतम आहूजा अब काफी बड़े हो गए है और बदल गए है कि उनकी युवा तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया है. गौतम ने अपना काफी वजन कम कर लिया है. गौतम को टीवी शो हम तुम एंड डेम में भी देखा गया था. आखिरी बार गौतम तेरा यार हूँ मैं शो में नज़र आये थे.

स्वर्णा पांडे (Swarna Pandey)

सीरियल “कुंडली भाग्य” में प्रीता और करण की बेटी पीहू का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट स्वर्णा पांडे ने निभाया और उनकी क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया | स्वर्णा ने अपने करियर की शुरुवात 5 साल की उम्र में “कुंडली भाग्य” से की और इसके बाद वो “ये है चाहते” में भी नजर आ रही है | वैसे तो स्वर्णा ने 2 साल की उम्र में व्यावसायिक विज्ञापन करके अपने करियर की शुरुआत की। वह बाजार, होप्सकॉच, वोल्टास, हिमालय बेबी केयर आदि जैसे विभिन्न टीवी विज्ञापनों में दिखाई दी हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago